banking hollyday list: अगस्त में टोटल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी बैंकिंग काम.. देखें छुट्टियों की सूची

अगस्त में टोटल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी बैंकिंग काम.. देखें छुट्टियों की सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 27, 2021 1:14 pm IST

banking hollyday list: नई दिल्ली। जुलाई के बाद अब अगस्त माह में भी देशभर के बैंकों में कामकाज 15 दिनों तक बंद रहेंगे। बैंक में कोई जरूरी काम है तो इसी महीने निपटा लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से तय की गईं छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय अवकाश भी हैं।

पढ़ें- ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति, सड़क निर्माण, कॉलेजों में रिक्त पदों की कब होगी पूर्ति? सदन में उठी गूंज 

banking hollyday list: आसान शब्‍दों में समझें तो अगस्‍त में कुछ दिन कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे, जबकि दूसरे राज्यों में खुले रहेंगे. वहीं, कुछ जगहों पर लगातार तीन से पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के मुताबिक, रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

पढ़ें- अब इन छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स नहीं दे सकेंगे स्कूल, CBSE ने दिए निर्देश

अगस्त 2021 की शुरुआत रविवार से हो रही है। इसलिए 1 अगस्‍त को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 8, 15, 22, 29 अगस्‍त को रविवार का पूरे देश में अवकाश रहेगा. अगस्‍त में कुल 5 रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा 14 और 28 अगस्‍त को महीने का दूसरा व चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

पढ़ें- राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, आगजनी से 7 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत

वहीं, इंफाल में 13 अगस्त को पैट्रियट डे पर बैंक बंद रहेंगे। पारसी नववर्ष पर 16 अगस्‍त को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके बाद 19 अगस्त को मुहर्रम होने के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

पढ़ें- स्कूल से चोरी वैक्सीन की वसूली के निर्देश, ड्यूटी में तैनात कर्मियों से वसूल की जाएगी 16,450 रुपए की रकम

मुहर्रम और ओणम के कारण 20 अगस्त को बेंगलूरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले ही दिन 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्‍त को श्री नारायणा गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में फिर बैंक बंद रहेंगे। इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 30 अगस्त की पड़ रही है।

छुट्टियों की सूची-

1 अगस्त- रविवार
8 अगस्त- रविवार
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद

 

 

 

 
Flowers