Bank of Baroda and Adani Group : अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इसका खामियाजा खुद समूह के चेयरमेन गौतम अडानी को भुगतना पड़ा था। वैश्विक अमीरों की सूची वह खिसक कर नीचे आ गए। भारत में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर पहले ही हंगामा मचा हुआ है। कहा जा रहा हैं की जिन वित्तीय संस्थाओ और बैंको ने अडानी समूह को कर्ज दिया हैं वह डूब सकते हैं। इस पूरे मामले की जाँच के लिए विपक्षी दल सरकार से जेपीसी के गठन की मांग पर अड़े हैं।
Bank of Baroda and Adani Group : जाहिर हैं ऐसे विपरीत हालात में अडानी समूह संदेह की नजर से देखा जा रहा हैं। खासकर बड़े बैंको को लग रहा हैं की अगर इस वक़्त में अडानी समूह में निवेश किया तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। लेकिन बैंक ऑफ़ बड़ोदा का मानना है की वह अडानी समूह के शेयरों में आये उतार-चढ़ाव से चिंतित नहीं हैं और अगर समूह चाहे तो वह अब भी उन्हें कर्ज देने के लिए तैयार हैं।
Bank of Baroda and Adani Group : बीओबी के एमडी संजीव चड्ढा का कहना हैं की “अगर अडानी ग्रुप बैंक के अंडरराइट्स को पूरा करता हैं तो हम उन्हें और भी कर्ज देने के लिए तैयार हैं। हम अडानी समूह के बाजार में आये उतर-चढ़ाव से परेशान नहीं हैं”
कर्नाटक में जालसाजों ने ईडी अधिकारी बन 30 लाख रुपये…
10 hours ago