Bank Holidays: दिसंबर से पहले निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

Bank Holidays: दिसंबर से पहले निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 07:13 PM IST

नई दिल्ली। Bank Holidays: हर महीने की शुरूआत के साथ ही बैंकों की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी जाती है।वहीं इस बार नवंबर महीने में त्योहारों की भरमार रही है जिसके चलते कई दिनों बैंक बंद रहे। अब आने वाले महीने दिसंबर में 17 कुल 17 दिन बैंक रहने वाले हैं। ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो इस महीने में निपटा लें।

Read More: Pushpa 2 Trailer Launch: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ‘पुष्पा-2 द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, आप भी देखें यहां 

वहीं दिसंबर में कुछ खास अवसर के कारण बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। ये छुट्टियां अलग-अलग वजह और अलग-अलग राज्य व शहरों में रहेगी। दिसंबर में कुल मिलाकर 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार शामिल है। तो जानें दिसंबर में कब-कब छुट्टी रहेगी?

दिसंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?

1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) है। इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

3 दिसंबर 2024 को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व है और इस अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 दिसंबर 2024 को रविवार है। साप्ताहिक छुट्टी के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।

10 दिसंबर 2024 को मानव अधिकार दिवस है। इस अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

11 दिसंबर 2024 यूनिसेफ जन्मदिन (UNICEF Birthday) के अवसर पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

14 दिसंबर 2024 दूसरा शनिवार है जिस कारण देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

15 दिसंबर 2024 रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

18 दिसंबर 2024 को गुरु घासीदास जयंती है। इस अवसर पर चंडीगढ़ में सभी बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर 2024 को गोवा मुक्ति दिवस है। इस कारण गोवा में देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

22 दिसंबर 2024 रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

24 दिसंबर 2024 को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस और क्रिसमस ईव है। इस अवसर पर मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस है और इस अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर 2024 को बॉक्सिंग डे और क्वंजा है। इस अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

28 दिसंबर 2024 चौथा शनिवार है और देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

29 दिसंबर 2024 रविवार को देश के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

30 दिसंबर 2024 को तमु लोसर है और इस अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर 2024 रो नववर्ष की पूर्वसंध्या (New Year’s Eve) है और इस अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद रहेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp