Bank employees will get 2 days off in a week
Bank employees will get 2 days off in a week : नई दिल्ली। बैंक कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। अभी तक बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 6 दिन काम करना पड़ता था लेकिन अब कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन काम करना होगा। इतना ही नहीं दो दिन का अवकाश मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बैंक संघ (आईबीए) पांच दिनों के वर्क वीक के लिए बैंक यूनियनों की मांग पर विचार कर रहा है। यदि ये मांग सफल रही तो जल्द ही बैंक कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।
Bank employees will get 2 days off in a week : हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5 दिन के वर्क वीक में हर दिन काम के घंटे 50 मिनट तक बढ़ाए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आईबीए और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (यूएफबीई) के बीच बातचीत चल रही है। फिलहाल एसोसिएशन 5 दिन के वर्क वीक के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है।
Bank employees will get 2 days off in a week : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव एस नागराजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि सरकार को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत सभी शनिवार को छुट्टियों के रूप में नोटिफाई करना होगा।
read more : बैतूल पहुंचे मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत, भारतीय मजदूर संघ ने किया सम्मान
अभी बैंक कर्मचारी वर्तमान में वैकल्पिक शनिवार को काम करते हैं। टीओआई की रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक हर दिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करने की आवश्यकता होगी।