दिल्ली में 'ट्रांसजेंडर' बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया |

दिल्ली में ‘ट्रांसजेंडर’ बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया

दिल्ली में 'ट्रांसजेंडर' बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 09:54 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) एक दशक पहले कथित तौर पर घुसपैठ कर भारत आये एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया; जो ट्रांसजेंडर का वेश धारण कर रह रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान एममी खान के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में लेकर निर्वासित कर दिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को पश्चिमी दिल्ली के विकास पुरी इलाके में ‘ट्रांसजेंडर’ के एक समूह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और खान को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खान वैध पहचान दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश में ढाका के पास एक गांव का रहने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि खान ने बताया कि वह करीब 10 साल पहले अवैध रूप से भारत आया था और पहचान छिपाने के लिए उसने ट्रांसजेंडर का वेश धारण कर लिया था।

भाषा

योगेश धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers