बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड: डीएनए जांच से पता चला कि मांस-हड्डियां सांसद अनवारुल अजीम की हैं |

बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड: डीएनए जांच से पता चला कि मांस-हड्डियां सांसद अनवारुल अजीम की हैं

बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड: डीएनए जांच से पता चला कि मांस-हड्डियां सांसद अनवारुल अजीम की हैं

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 07:37 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 7:37 pm IST

कोलकाता, 20 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ​​द्वारा किए गए डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की जघन्य हत्या की जांच के दौरान बरामद मांस और हड्डियां उनकी (अनार) ही हैं।

तीन बार के अवामी लीग के सांसद और बांग्लादेश में पार्टी की कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनार की 13 मई को कोलकाता के न्यू टाउन के एक फ्लैट में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘डीएनए परीक्षण रिपोर्ट और जांच से पुष्टि हुई है कि जांच के दौरान बरामद मांस और हड्डियां बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की हैं।’’

सीआईडी ​​अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने पिछले महीने अनार की बेटी की कोलकाता यात्रा के दौरान उसके डीएनए नमूने एकत्र किए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘नमूने परीक्षण के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए थे। दोनों डीएनए नमूने मेल खाते हैं। हमें हाल ही में रिपोर्ट मिली है।’’

इससे पहले 22 मई को कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि अनार की हत्या की गई है।

पुलिस ने बाद में उत्तर 24 परगना में एक सेप्टिक टैंक से बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया और जून में दक्षिण 24 परगना में एक नहर के किनारे से हड्डियां बरामद कीं।

भाषा संतोष शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)