बांग्लादेश आगामी कोलकाता फिल्म माहोत्सव में शामिल नहीं होगा : अधिकारी |

बांग्लादेश आगामी कोलकाता फिल्म माहोत्सव में शामिल नहीं होगा : अधिकारी

बांग्लादेश आगामी कोलकाता फिल्म माहोत्सव में शामिल नहीं होगा : अधिकारी

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 04:57 PM IST, Published Date : November 21, 2024/4:57 pm IST

कोलकाता, 21 नवंबर (भाषा) कोलकाता पुस्तक मेले के बाद शहर में आयोजित होने वाले 30वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी बांग्लादेश हिस्सा नहीं लेगा और इस साल किसी भी श्रेणी में पड़ोसी देश से कोई प्रविष्टि नहीं भेजी गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) चार दिसंबर से शुरू होगा। केआईएफएफ के अध्यक्ष और मशहूर निर्देशक गौतम घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिनेमा प्रेमी हाल के वर्षों में पहली बार कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बांग्लादेशी फिल्मों को नहीं देख पाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति पिछले वर्षों से अलग है। वीजा संबंधी मुद्दे हैं। बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के कारण चीजों के ठीक होने में समय लगेगा। वर्तमान हालात में, पड़ोसी देश की कोई भी फिल्म किसी भी श्रेणी में शामिल नहीं है।’’

यह घटनाक्रम 28 वर्षों में पहली बार 48वें कोलकाता पुस्तक मेले में बांग्लादेशी प्रकाशकों को शामिल न किए जाने के बाद हुआ है।

भाषा संतोष पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)