Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफा देते ही भड़की हिंसा, झड़प में 300 से अधिक लोगों ने गंवाई जान |

Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफा देते ही भड़की हिंसा, झड़प में 300 से अधिक लोगों ने गंवाई जान

Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफा देते ही भड़की हिंसा, झड़प में 300 से अधिक लोगों ने गंवाई जान

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 06:34 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 6:34 pm IST

बांग्लादेश। Bangladesh Violence: बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार यानी आज 5 अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया। हिंसक माहौल के चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि, अब देश को अंतरिम सरकार चलाएगी। इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ले ली है। इस दौरान प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर तक पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं इन झड़पों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: Protesters Reached PM House: शेख हसीना के घर तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, पीएम आवास में तोड़फोड़ कर जमकर की लूटपाट 

बता दें कि हिंसा के बीच ये प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री आवास में भी घुसे और वहां जमकर तोड़फोड़ और लूट की। प्रदर्शन को देखते हुए और सुरक्षा कारणों से हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कई अहम रास्तों पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं इस झड़प में अब तक करीब 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: Bangladesh Latest News : प्रदर्शनकारियों की बगावत..! पीएम आवास में दावत की मौज, दफ्तर को किया आग के हवाले, गुम हुई देश की ‘शांति’

Bangladesh Violence: वहीं ढाका में इस वक्त हो रही झड़प में लगभग 4 लाख लोग सड़कों पर उतर आएं हैं और जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दर्शनकारियों ने 2 हाईवे पर कब्जा किया वहीं इन 300 मृतकों में सबसे ज्यादा छात्र शामिल थे। इस हिंसा को देखते हुए BSF ने भारत-बांग्लादेश पर अलर्ट बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें भी रद्द कर दिए गए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers