Professor made girl student a victim of lust, threatened to kill her

प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, जान से मारने की दी धमकी, अब मामले पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान

प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, जान से मारने की दी धमकीः Professor made girl student a victim of lust, threatened to kill her

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 09:23 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 6:19 pm IST

कोलकाता : Professor made girl student a victim of lust पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम वर्धमान जिले में एक प्रोफेसर के खिलाफ एक बांग्लादेशी छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप का संज्ञान लिया है। छात्रा ने प्रोफेसर पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अगर पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो आयोग उचित कार्रवाई की सिफारिश करेगा।

Read More : बढ़ सकती है दिग्विजय सिंह की मुश्किलें, भाजपा विधायक ने दिया मानहानि का नोटिस 

Professor made girl student a victim of lust आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निकाय ने शनिवार को आसनसोल के पास छात्रावास में रहने वाली शिकायतकर्ता समेत सभी संबंधित पक्षों से बात की। आयोग के सदस्यों ने पुलिस से सिफारिश की कि छात्रा की शिकायत में उल्लिखित सभी बिंदुओं की जांच की जाए, जिसमें आरोपी द्वारा एसएमएस के माध्यम से उसे जान से मारने की कथित धमकी दिया जाना भी शामिल है। गंगोपाध्याय ने कहा कि आयोग को स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही छात्रा से शिकायत मिली थी कि आरोपी ने एक निजी अस्पताल में उसके केबिन में उससे बलात्कार किया था, जहां रिश्तों में खटास आने के कारण “आत्महत्या के प्रयास” के बाद उसे भर्ती कराया गया था। गंगोपाध्याय ने कहा, “हमारे सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से छात्रा से मुलाकात की, इसके अलावा मैंने उससे फोन पर बातचीत कर उसकी बात सुनी।”

Read More : सपने में इन चीजों को देखना माना जाता है बहुत शुभ, धन लाभ और भाग्य में होती है वृद्धि 

गंगोपाध्याय ने कहा, “छात्रा ने हमें बताया है कि जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो उसे कथित रूप से एसएमएस के माध्यम से प्रोफेसर की ओर से धमकी मिली। हमें पता है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया और फिर जमानत मिल गई। हम न्यायिक प्रक्रिया के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते। लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिस शिकायतों की जांच करे। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी को कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए।”

 
Flowers