Banda Shahzadi Abu Dhabi Case

Banda Shahzadi Abu Dhabi Case:’अम्मी-अब्बू आप रोना मत…’ बांदा की शहजादी को दुबई में मिली सजा-ए-मौत की सजा, वजह जानकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

Banda Shahzadi Abu Dhabi Case:'अम्मी-अब्बू आप रोना मत...' बांदा की शहजादी को दुबई में मिली सजा-ए-मौत की सजा, वजह जानकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 05:09 PM IST
,
Published Date: February 16, 2025 5:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2021 में नौकरी के लिए बांदा से अबूधाबी गई थी शहजादी
  • आगरा निवासी उजैर ने दिया था लग्जरी लाइफ का लालच
  • दंपती ने दिया था 4 महीने के बच्चे की देखरेख का जिम्मा
  • बच्चे की मौत पर घरवालों ने शहजादी को ठहराया जिम्मेदार

बांदा। Banda Shahzadi Abu Dhabi Case:  उत्तरप्रदेश के बांदा जिले की शहजादी को आज यानी रविवार को दुबई की अबू धाबी के जेल में फांसी की सजा दी जाएगी। लेकिन ये जानकर हैरानी होगी कि यूपी की रहने वाली शहजादी दुबई कैसे पहुंची और उसे क्यों अबू धाबी जेल में फांसी दी सजा सुनाई गई। इन सब के पीछे की वजह क्या हैं? तो चलिए जानते हैं क्या इसकी पूरी कहानी।

Read More: Maruti Wagon R Price Hike: महंगी हुई मारुति की पॉपुलर फैमिली कार, जानें कितनी बढ़ गई कीमत 

2021 में नौकरी के लिए गई अबू धाबी

दरअसल, बांदा जिले के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली शहजादी वर्ष 2021 में नौकरी के लिए अबू धाबी गई थी। उसे आगरा निवासी उजैर ने लग्जरी लाइफ का लालच देकर अबू धाबी भेजा था। वहां उसे एक दंपति फैज और नादिया के हवाले कर दिया गया। वहां शहजादी को उनके चार महीने के बच्चे की देखरेख की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। एक दिन बच्चे की अचानक मौत हो गई। दंपति ने इस मौत का जिम्मेदार शहजादी को ठहराया। कोर्ट में केस दर्ज करा दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार देर रात जेल प्रशासन ने उसकी आखिरी इच्छा के तहत घरवालों से फोन पर बात कराई।

Read More: Today News and Live Updates 16 February 2025: ‘जो हुआ वो हादसा नहीं बल्कि नरसंहार था..’ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत बड़ा बयान 

सरकार से की थी अपील

इसमें शहजादी ने अपने माता-पिता को दिलाशा देते हुए कहा, अम्मी-अब्बू, परवरदिगार की यही मर्जी थी, आप रोना मत। यह आखिरी शब्द हैं। वहीं अबू धाबी की कोर्ट ने मामले की जांच के बाद शहजादी को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई। शहजादी के पिता सब्बीर खान का कहना है कि, बच्चे की मौत गलत इलाज की वजह से हुई थी, लेकिन दंपति ने इसे कत्ल करार दे दिया। उन्होंने अपनी बेटी को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन से कई बार अपील की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

Read More: Raipur crime news: रायपुर में ठेकेदार के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, पहले से भी है फायरिंग करने का आरोपी 

परिवार में पसरा मातम

 Banda Shahzadi Abu Dhabi Case: वहीं शहजादी की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और गांव में भी मातम का माहौल है। परिवार के लोग अब भी इस सजा को नकारते हुए अपनी बेटी को निर्दोष मानते हैं। शहजादी की दुखद घटना ने न सिर्फ उसके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे गांव को भी झकझोर दिया है।

बांदा की शहजादी को दुबई में फांसी क्यों दी गई?

शहजादी को दुबई के अबू धाबी में फांसी की सजा इसलिए दी गई क्योंकि उसे एक बच्चे की मौत का दोषी ठहराया गया था।

बांदा की शहजादी को दुबई में फांसी से पहले परिवार ने क्या किया था?

शहजादी के परिवार ने कई बार सरकार और प्रशासन से मदद की अपील की थी। शहजादी के पिता ने दावा किया कि बच्चे की मौत गलत इलाज की वजह से हुई थी, और उसकी बेटी निर्दोष थी।

शहजादी की मौत से गांव में क्या प्रतिक्रिया रही?

शहजादी की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। परिवार के लोग शोक में हैं, और गांव में मातम का माहौल है। शहजादी की यह दुखद घटना गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल गई है।

शहजादी का अबू धाबी में क्या काम था?

शहजादी 2021 में नौकरी के लिए अबू धाबी गई थी। उसे एक दंपति, फैज और नादिया के पास भेजा गया था, जहां उसे उनके चार महीने के बच्चे की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी।