Mukhtar Ansari Death
Mukhtar Ansari death: बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा की जेल में कैद रहते हुए मुख्तार अंसारी का निधन हो गया। मुख्तार की मौत के बाद बादां जेल में कैदियों के बीच भी डर का माहौल बना हुआ है, वहीं ऐसी खबर सामने आ रही है कि जेल में मुख्तार की मौत और खाने में धीमा जहर की चर्चाओं के बाद बंदी खाना खाने से परहेज कर रहे हैं। कच्चे टमाटर में नमक डालकर रोटियां खा रहे हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेशी पर आए कैदियों ने बताया कि जेल में सुबह और शाम पुलिस का फ्लैग मार्च हो रहा है। जेल के अंदर सख्ती बढ़ा दी गई है। एक-दूसरे से अधिक बात करने और बैरक के अंदर आवाजाही को लेकर नियम कड़े कर दिए गए हैं। जेल के माहौल में सन्नाटा छाया हुआ है। हालांकि जेल अधिकारियों की तरफ से इन सभी बातों को खारिज किया गया है।
Mukhtar Ansari death: मिली जानकारी के अनुसार बंदियों में मुख्तार की मौत के बाद से खौफ का माहौल बना हुआ है। खाने में जहर देकर मारे जाने के आरोप के बाद से कई कैदी खाने से डर रहे हैं। यहां तक कि खौफ का आलम यह है कि बंदी ना तो हंस-बोल रहे हैं और ना ही टेलीविजन देख रहे हैं।