Ban on Tobacco Chewing in This State of India

Ban on Tobacco Chewing: तंबाकू खाए तो खैर नहीं, प्रशासन ने बेचने पर ही नहीं खाने पर भी लगा दिया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

Ban on Tobacco Chewing: तंबाकू खाए तो खौर नहीं, प्रशासन ने बेचने पर ही नहीं खाने पर भी लगा दिया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2024 / 12:51 PM IST
,
Published Date: June 2, 2024 11:00 am IST

जम्मू: Ban on Tobacco Chewing जम्मू प्रशासन ने कटरा में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री, उन्हें रखने तथा उनके सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कटरा में माता वैष्णो देवी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। रियासी के जिलाधिकारी विशेष महाजन ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य उस धार्मिक स्थान की पवित्रता बनाए रखना है जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं।

Read More: Wild Mushroom Side Effects: जंगली मशरूम खाने से तीन बच्चों की मौत, 9 की हालत नाजुक, पूरे गांव में मचा हड़कंप

Ban on Tobacco Chewing प्रशासन ने कटरा और आसपास के इलाकों में मांस और शराब की बिक्री करने, उन्हें रखने और उनका सेवन करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है। महाजन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘धारा 144 के तहत हमने नुमाई और पंथाल चेक पोस्ट लेकर तारा कोर्ट से होते हुए भवन तक के क्षेत्र में सिगरेट, गुटखा और अन्य प्रकार के तंबाकू के भंडारण, बिक्री और उनका सेवन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Read More: UPI Payment in May 2024: टूट गए सभी पुराने रिकॉर्ड.. मई महीने में 14 अरब से ज्यादा बार किया गया डिजिटल भुगतान, हुआ इतने का कारोबार

उन्होंने कहा, ‘यह प्रतिबंध शराब और मांस की बिक्री तथा खपत पर मौजूदा प्रतिबंध का विस्तार है।’ महाजन ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य कटरा आधार शिविर, यात्रा मार्ग और पूरे क्षेत्र को तंबाकू मुक्त रखना है। कटरा में प्रतिदिन लगभग 30,000 से 40,000 तीर्थयात्री आते हैं।

Read More: T20 World Cup 2024 में Team India के साथ नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, सीरीज शुरू होने से पहले किया सन्यास का ऐलान

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers