अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ायी गयी | Ban on international passenger flights extended until Jan. 31

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ायी गयी

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ायी गयी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: December 30, 2020 10:41 am IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है। विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘‘हालांकि, मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं।’’

कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित है। हालांकि, वंदे भारत अभियान तथा ‘‘एयर बबल’’ व्यवस्था के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की इजाजत है।

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ ‘‘एयर बबल’’ समझौता किया है।

डीजीसीए ने यह भी कहा कि इसका मालवाहक विमानों के संचालन पर असर नहीं पड़ेगा।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)