Balmukund Acharya Latest News: "मुगलों की वजह से होते हैं हिन्दू शादियों में रात में फेरे".. जानें आखिर किसने किया हैं ये हैरान कर देने वाला दावा | Balmukund Acharya Latest Speech

Balmukund Acharya Latest News: “मुगलों की वजह से होते हैं हिन्दू शादियों में रात में फेरे”.. जानें आखिर किसने किया हैं ये हैरान कर देने वाला दावा

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2024 / 11:51 AM IST
,
Published Date: March 1, 2024 11:51 am IST

जयपुर: चुनावों के करीब आते ही देश की सियासत में एक बार फिर से मुगल काल और उनके कथित कारनामों का जिक्र छिड़ने लगा हैं। मुगलों को ही लेकर राजस्थान के भाजपा विधायक ने नए किस्म का दावा किया हैं। वही उनके इस दावे का समर्थन राज्य के मंत्री ने भी किया हैं।

Read More: CG Board Examinations 2024: प्रदेश में आज से बोर्ड एग्जाम शुरू.. CM साय की परीक्षार्थियों से तनाव मुक्त रहने की अपील, दी शुभकामनायें

क्या हैं दावा

जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दावा किया हैं कि भारत में सूर्य को साक्षी मानकर शादी के फेरे हुआ करते थे, लेकिन जबसे भारत में मुगलों ने आक्रमण किया, उसके बाद से दिन में शादी और फेरे की रस्म होना बंद हो गई क्योंकि तब मुगल बहन-बेटियों को उठाकर ले जाते थे। इसलिए उनसे छिपकर रात में फेरे की रस्म शुरू हुई।

‘पिता को जेल डालकर राज करने वाले महान कैसे?’

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मुगलों का इतिहास हम सबको पता है। बेटा बाप को जेल में बैठाकर राज करता था। भतीजा अपने चाचा को मारता और काटता है तो ये महान कैसे हो सकते हैं? वे अत्याचारी थे। हम उन्हें महान लोगों के रूप में कैसे देख सकते हैं? वे लूटपाट करते थे और व्यभिचार करते थे। शिक्षाविदों और उनके नाम पर बने स्थानों में ऐसे अत्याचारियों का उल्लेख, मुझे गलत लगता है। शिक्षाविदों में, हमें अपनी संस्कृति और पूर्वजों के इतिहास के बारे में सीखना चाहिए। हम ऐसे अत्याचारियों के समर्थन में नहीं है और इसको लेकर चर्चा भी नहीं करनी चाहिए।

Read More: Rangkarmi Hemant Vaishnav: मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव के निधन पर CM साय ने व्यक्त किया शोक.. दी श्रद्धांजलि, कल ली थी आखिरी सांस..

शिक्षा मंत्री ने अकबर को बताया अत्याचारी

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा मुगलों के इतिहास पर बात करते हुए कहा था कि अकबर महान नहीं बल्कि अत्याचारी था। वो महान कैसे हो सकता है? इस वक्त देशभर में लोकसभा चुनावों की तैयारियां चल रही है और सभी पार्टियां ग्राउंड पर लोगों के बीच जाकर अपनी रणनीति बना रही हैं। जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। लेकिन इससे पहले राजस्थान में मुगलों के इतिहास पर बहस जारी है।