Balasore Train Accident News and Update | Odisha Rail Tragedy

Balasore Train Accident: घायलों की मदद करने वाले बहानगा गाँव के लोगों पर मेहरबान हुआ रेल विभाग, इस तरह दे रही करोड़ो रुपये..

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2023 / 05:09 PM IST
Published Date: June 20, 2023 5:06 pm IST

बालासोर: पिछले दो जून को उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले के बहानगा गाँव के पास तीन दशकों का सबसे भयानक रेल हादसा सामने आया था। (Balasore Train Accident News and Update) यहाँ दो सवारी ट्रेन समेत तीन ट्रेने आपसे में भिड़ गई थी। इस हादसे में अबतक आधिकारिक तौर पर 290 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार के करीब यात्री गंभीर तौर पर घायल है। इनमे से ज्यादातर का इलाज अस्पताल में जारी है।

Aamir Khan News in Hindi: आमिर खान कहां है? रेलवे के अधिकारी ने दी जानकारी, Odisha Train Accident मामले में CBI कर रही पूछताछ

पूरा हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास घटित हुआ था। घटना रात करीब 10 बजे घटित हुई थी। ट्रेनों की टक्कर की आवाज जैसी ही बहानगा गांव के लोगों के कानों तक पहुंची, पूरा गाँव रेलवे पटरियों की तरफ दौड़ पड़ा। वहां स्थिति भयावह और खतरनाक थी। अँधेरे के बीच ट्रेन के मलबों से बाहर लाशें बिखरी हुई थी तो दूसरी तरफ जख्मी यात्री दर्द से तड़प रहे थे, मदद की गुहार लगा रहे थे। आसपास ट्रेन का करंट तरंगित ओएचई भी पड़ा था। बावजूद गांव वालों ने खुद की जान की परवाह किये बिना यात्रियों की मदद की और उन्हें डिब्बों से बाहर निकाला। वे इस घटना के तीन दिन बाद तक रेलवे और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटे रहे।

22 जून को अमेरिका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, Elon Musk सहित इन हस्तियों से करेंगे मुलाकात

वही आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहानगा का दौरा किया। उन्होंने इस पूरे मदद कार्य के लिए बहानगा गांव के लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि ‘बहानगा के लोगों ने जिस तरह से दुर्घटना के समय एकजुट होकर सेवा की थी, उसके लिए मैं आज उन्हें धन्यवाद देने के लिए आया था’। (Balasore Train Accident News and Update) उन्होंने मौके पर ही ऐलान किया कि ‘बहानगा अस्पताल के लिए 1 करोड़ रुपए और बहानगा और उसके आसपास के गांवों के लिए भी 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है’।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers