नई दिल्ली। Bajrang Punia Video Viral : पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई हुईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की स्वदेश वापसी हो गई है। वह आज यानी शनिवार, 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची, जहां ढोल-ताशों के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान स्वागत के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी नजर आए। लेकिन इस बीच, बजरंग पुनिया का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिससे वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
Bajrang Punia Video Viral : दरअसल, जब विनेश फोगाट का स्वागत किया जा रहा है। तब मीडिया के लोग विनेश से मिलने पहुंचे। जहां विनेश एक खुली कार से लोगों का अभिवंदन कर रहीं थी। इस कार की बोनट पर एक पोस्टर भी लगा हुआ है जिसमें विनेश की तस्वीर के साथ तिरंगे की तस्वीर भी लगी हुई। जैसे ही मीडियाकर्मी पहुंचे तो मौजूद बजरंग पुनिया जूते पहने कार की बोनट पर खड़े हो गए जहां तिरंगे की तस्वीरे छपी हुई थी। वीडियो के मुताबिक, बजरंग पुनिया तिरंगे का अपमान करते दिखे हैं। बता दें कि इस दौरान कार में विनेश फोगाट के साथ साक्षी मलिक, बरजंग पुनिया दोनों मौजूद थे।
ये राष्ट्र ध्वज का अपमान है @BajrangPunia जी pic.twitter.com/naGxKc4BIG
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) August 17, 2024
बता दें कि विनेश को वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था और इस वजह से वह फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले सकी। हालांकि उन्होंने आखिरी दम तक वजन कम करने के लिए सारे तरीके अपनाए लेकिन फाइनल की सुबह वह तय वजन तक नहीं पहुंच सकी। विनेश ने वजन कम करने के लिए खून निकलवाया, बाल कटवाए और लगातार कई घंटों तक एक्सरसाइज की थी, एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके कोच को लगा था कि इतना ज्यादा प्रयास करने के कारण पहलवान की मौत भी हो सकती है।
ओलंपिक में पदक जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद संन्यास का ऐलान करने वाली विनेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके इस सफर में साथ देने वाला का धन्यवाद किया और ये भी संकेत दिए हैं कि वह कुश्ती में वापसी करने वाली हैं।
अनन्या पांडे ने रोहित बल का डिजाइन किया 21 साल…
50 mins ago