Bajrang Dal renamed Congress office, put up poster of 'Hajj House'

VIDEO : बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय का बदला नाम, लगाया ‘हज हाउस’ का पोस्टर

Bajrang Dal renamed Congress office, put up poster of 'Hajj House' : बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय का बदला नाम, लगाया 'हज हाउस' का पोस्टर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: July 22, 2022 1:58 pm IST

Bajrang Dal Renamed Congress office to ‘Hujj House’ : अहमदाबाद। दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार तड़के यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय की इमारत पर पोस्टर चिपका दिए। जिसमें लिखा था कि पार्टी कार्यालय का नाम बदलकर ‘हज हाउस’ कर दिया गया है। बजरंग दल की सहयोगी संस्था विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के अल्पसंख्यकों के बारे में हालिया बयान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यह कार्रवाई की।

ठाकोर ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विचारों का समर्थन किया था कि देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार होना चाहिए और कहा कि कांग्रेस इस विचारधारा से पीछे नहीं हटेगी, भले ही उसे चुनावों में हार का सामना करना पड़े।

Read More : Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी के ग्राहकों को बड़ी राहत, डेढ़ साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड

Bajrang Dal Renamed Congress office to ‘Hujj House’गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने शहर के पालदी इलाके में स्थित पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय राजीव गांधी भवन पर बजरंग दल के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इन युवाओं की ‘‘मति भ्रष्ट’’ हो गई है। उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘‘गुंडागर्दी’’ को प्रायोजित करने का भी आरोप लगाया।

विहिप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय की दीवारों पर स्प्रे रंगों का उपयोग करते हुए ‘‘हज हाउस’’ लिखते हुए और परिसर में लगाए गए बैनरों पर विभिन्न कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों को विरूपित करते हुए दिख रहे हैं।

 

Bajrang Dal Renamed Congress office to ‘Hujj House’गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, ‘‘गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहले अल्पसंख्यकों का अधिकार है। यह पार्टी एक तरफ धर्मनिरपेक्षता और समानता की बात करती है और फिर वोट के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करती है। हम इस धर्म-केंद्रित राजनीति के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश और समाज में विभाजन पैदा करती है। यह देश सभी 135 करोड़ नागरिकों का है।’’

Read More : छत्तीसगढ़ विधानसभा : धान खरीदी और कस्टम मिलिंग के मामलों में घिरी कांग्रेस, जाने क्यों नेता प्रतिपक्ष ने सदन से किया वॉक आउट

उन्होंने कहा, ‘‘अपना विरोध जताने के लिए बजरंग दल के लगभग 20 कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह भवन के अंदर और बाहर पोस्टर चिपकाया और राज्य कांग्रेस मुख्यालय का नाम बदलकर ‘हज हाउस’ कर दिया। चूंकि मुख्य दरवाजा बंद था, इसलिए हमने मुख्य दरवाजे पर भी एक पोस्टर चिपका दिया, जिसमें घोषणा की गई है कि ठाकोर ने इमारत का नाम बदलकर ‘हज हाउस’ कर दिया है।’’

राजपूत ने कहा कि यह सब सुबह करीब पांच बजे किया गया था, इसलिए उस वक्त पार्टी कार्यालय में एक सुरक्षा गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्यालय में जबरन घुसने की शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है।

दोशी ने कहा, ‘‘इन कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ भाजपा ने गैर-मुद्दे को मुद्दा बनाने के लिए भेजा था। यह भाजपा प्रायोजित लोगों की गुंडागर्दी है। इन कार्यकर्ताओं की मति भ्रष्ट हो गई है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान कुप्रबंधन के लिए या जब प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो गए तब भाजपा के मंत्रियों के चेहरे पर काली स्याही क्यों नहीं पोती ?’’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें