नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ सकती है तथा उम्मीदवारों की पहली सूची जनवरी के मध्य तक जारी होने की संभावना है।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शहर को पांच जोन में बांटा गया है और सभी जोन में उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि फरवरी में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव ‘दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण’ दोनों हैं।
पदाधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रत्येक जोन में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “ये समन्वयक अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देंगे और उन्हें बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) को भेजेंगे। उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय इन सिफारिशों के आधार पर किया जायेगा।”
उम्मीदवारों की सूची 15 जनवरी तक तय होने की उम्मीद है।
बसपा ने दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। बसपा को 0.71 प्रतिशत मत मिले थे।
पार्टी ने 2015, 2013 और 2008 में भी राजधानी की सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ा था।
बसपा पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जमीनी स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें हो रही हैं, जिनमें मुख्य मुद्दों और एजेंडों पर चर्चा की जा रही है तथा इन चर्चाओं के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार अभियान पांच जनवरी से शुरू होने की संभावना है।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बंगाल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में वांछित…
10 hours ago