Anant Singh Viral Video: बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह यानी छोटे सरकार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि बाहुबली अनंत सिंह पर्यावरण बचाने की मुहिम में आगे आए हैं। इतना ही नहीं बल्कि पेट्रोल-डीजल डीजल वाली गाड़ियां त्याग कर एक ज़मीनी नेता की तरह तांगे से सड़क नापते दिखे हैं। बता दें कि एक तरह से पर्यावरण बचाने को लेकर अनोखे अंदाज में अनंत सिंह संदेश देते नजर आए हैं।
Anant Singh Viral Video: वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनंत सिंह पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद रविवार की देर रात बेउर जेल चले गए। उन्हें 15 दिनों की पैरोल मिली थी और वे पांच मई को बाहर आए थे। हाई कोर्ट से उन्होंने संपत्ति बंटवारा को लेकर पैराल की मांग की थी। जेल प्रशासन के अनुसार, 20 मई को अनंत सिंह को वापस जेल में स्वयं समर्पण करना था। पैरोल के तहत वापसी का एक समय तय होता है। जेल में प्रतिदिन सुबह पांच बजे कैदियों की गिनती होती है। अनंत सिंह को गिनती से पहले पहुंचना था, इसलिए देर रात उन्होंने समर्पण कर दिया।