बहराइच (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के चलते मिट्टी की दीवार गिरने से पास खेल रहे एक छह वर्षीय बालक की मलबे में दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब सात बजे थाना सुजौली अंतर्गत ग्राम सभा बिहारीपुरवा दाखिला चहलवा में हल्की बारिश के कारण एक घर की कच्ची दीवार अचानक गिर गयी।
दीवार के बगल के घर के आंगन में आर्यन (छह) पुत्र प्रेम सिंह खेल रहा था, जो दीवार के मलबे में दब गया।
आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा से बालक को निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृत बालक के पिता प्रेम सिंह कहीं बाहर गये हुए हैं और बच्चे की दादी घर पर मौजूद हैं। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)