नई दिल्ली : Bahanaga train accident : ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून शुक्रवार शाम को हुए कोरोमंडल ट्रेन एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे हाईअलर्ट पर है। रेल मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक, हावड़ा से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई थी। यह शाम 8.30 बजे ओडिशा के खड़गपुर डिविजन में आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हुआ यूं था कि जब मालगाड़ी से टकराकर इस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे, तभी दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन इन डिब्बों से आकर टकरा गई।
Bahanaga train accident : 1. 2 जून रात 8.30 बजे कोरोमंडल ट्रेन हादसा ओडिशा राज्य के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इससे पहले यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई थी।
2.12841 शालीमार- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहनागा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर गिर गए थे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इससे कोरोमंडल ट्रेन के डिब्बे भी पलट गए।
3.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को 2 लाख रुपये और मामूली घायलों को लोगों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगा।
Bahanaga train accident : 4.बालासोर जिला प्रशासन ने ट्रेन हादसे में फंसे या पीड़ितों की मदद के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। यह है- 06782 262286. इसके अलावा हावड़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर 26382217, खड़गपुर के लिए 8972073925, 9332392339, बालेश्वर के लिए 8249591559, 7978418322 जारी किए गए हैं।
5. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के लिए तत्काल भेज दी गई थीं।
6.शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार,हादसे में 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस के नंबर बी2 से बी9, ए1 व ए2 के कोच पलट गए थे। कोच नं. B1 और इंजन पटरी से उतर गया। कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर रह गए।
Bahanaga train accident : 7. ट्रेन हादसा स्थल पर आस-पास के जिलों से हल्के स्ट्रेचर पहुंचाए गए हैं। बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, भुवनेश्वर जिलों को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों को घायलों की भर्ती के लिए बेड्स रेडी रखने को बोला गया है।
8.ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हादसे पर दु:ख जतात हुए 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। यानी पूरे राज्य में को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।
9. ट्रेन हादसे में घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Bahanaga train accident : 10. बालासोर कोरोमंडल ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसकी जानकारी रेलवे की अधिकृत साइट से ली जा सकती है।
धौला कुआं के पास बस में लगी आग, दमकल के…
4 hours ago