bahanaga train accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बता दें कि ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की मृत्यु हो गई है और 900 लोगों के घायल होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/ombyLlmb58
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे हैं। वो अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने घटना स्थल के दौरे से पहले शनिवार सुबह एक रिव्यू मीटिंग की। इस हादसे को देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक माना जा रहा है।
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यह इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना है। मैं मृतक परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें हर संभव सहायता को करने को तैयार है।
Balasore train accident : इधर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, चंडीगढ़ में कहा है कि इस घटना में कई लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए हैं। ये बहुत ही दुखद घटना है, सरकार को इस घटना की गहराई से जांच करनी चाहिए। जिसकी भी लपरवाही है उसको सजा दिया जाना चाहिए।
read more: Balrampur news: नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, घंटों मशक्कत के बाद राहगीरों ने ली राहत की सांसे
Odisha train accident वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना को लेकर मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में एक टीम नियुक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है और संबंधित अधिकारियों को कर्नाटक के लोगों को हर तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है।