Bad times of these zodiac signs to start, take these measures on Hanuman Jayanti

शुरू होने वाला है इन राशि वालों का बुरा समय, हनुमान जयंती पर कर लें ये उपाय, राहु-केतु भी नहीं बिगाड़ पाएंगे कुछ

शुरू होने वाला है इन राशि वालों का बुरा समय : Bad times of these zodiac signs to start, take these measures on Hanuman Jayanti

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: April 10, 2022 5:02 pm IST

नई दिल्‍ली: Hanuman Jayanti 2022 हिंदू पंचांग का पहला महीना यानी कि चैत्र महीना बेहद खास है। इस महीने में हिंदू धर्म के दो खास देवताओं की जयंती मनाई जाती है। भगवान राम का जन्‍मदिवस रामनवमी मनाई जाती है और श्रीराम के परम भक्‍त हनुमान का जन्‍मदिन भी इसी महीने में आता है। इस साल इस साल 16 अप्रैल 2022, शनिवार को हनुमान जयंती है।

Read more : ‘दहशत और कुचलने का प्रतीक है बुलडोजर, यही भाजपा की मानसिकता है’ भाजपा के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल का करारा जवाब

Hanuman Jayanti 2022 दूसरी ओर इस महीनें में शनि, राहु-केतु जैसे ग्रह राशि बदल रहे हैं, जिनकी बुरी नजर भी जिंदगी तबाह करने के लिए काफी है। छाया ग्रह राहु-केतु 12 अप्रैल 2022 को राशि बदल रहे हैं, वहीं शनि 29 अप्रैल को गोचर करेंगे। ऐसे में कई राशि वाले जातकों पर ग्रह परिवर्तन का असर होने वाला है। ऐसे में इन ग्रहों से होने वाले अशुभ असर से बचने के लिए पहले ही उपाय कर लेना बेहतर रहेगा।

Read more : टीना डाबी ने दूसरी शादी से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला, फैंस को हाथ लगी निराशा 

हर संकट हर लेंगे हनुमान
-पवनपुत्र हनुमान हर संकट को हर लेते हैं इसलिए उन्‍हें संकटमोचक कहा जाता है। यदि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन कुछ उपाय कर लिए जाएं तो शनि, राहु-केतु से होने वाले बुरे असर से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है।

– हनुमान जयंती के दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। बेहतर होगा कि हनुमान मंदिर में जाकर संकटमोचक की मूर्ति के सामने बैठकर पाठ करें। ऐसा करने से शनि की ढैय्या या साढ़े साती तक से पीड़ित जातकों को काफी राहत मिलेगी।

Read more : टीना डाबी ने दूसरी शादी से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला, फैंस को हाथ लगी निराशा 

– हनुमान जी को बेसन के लड्डू बहुत प्रिय हैं। हनुमान जयंती के दिन उन्‍हें बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा। संकटमोचक को मीठा पान भी अर्पित करें। इसमें कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलाबकतरी का उपयोग करें लेकिन चूना, सुपारी, आर्टिफिशियल सुगंधित चीजें गलती से भी न डालें।

– हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाना ढेरों समस्‍याओं का समाधान है।लिहाजा हनुमान जयंती के दिन बजरंगवली को चोला जरूर चढ़ाएं। साथ ही चमेली के फूलों की माला और लाल लंगोट भी अर्पित करें। यदि यह उपाय हनुमान जयंती से शुरू करके आगामी 11 पूर्णिमा तक करें तो बड़े से बड़े संकट से निजात मिल सकती है।

Read more : पाकिस्तान : शहबाज विपक्ष के PM उम्मीदवार घोषित, बिलावल बन सकते हैं विदेश मंत्री 

– हनुमान मंदिर में तिकोना लाल झण्डा लगाएं, ऐसा करना आपको हर काम में सफलता दिलाएगा और आपको खूब तरक्‍की देगा।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. IBC 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers