Babri case litigant Iqbal Ansari showered flowers on PM Modi's convoy

PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी के काफिले पर बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने की फूलों की बारिश, वायरल हुआ वीडियो

PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अयोध्या जन्म भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के इस काफिले पर फूल

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2023 / 04:18 PM IST
,
Published Date: December 30, 2023 4:18 pm IST

अयोध्या : PM Modi in Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने आज अयोध्या वासियों को 15,700 करोड़ की बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें : PM Modi in Ayodhya: ‘महाभारत के युद्ध के बाद उजड़ गई थी अयोध्या…’ रामलला की नगरी में पीएम मोदी ने कही ये बातें 

इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के काफिले पर बरसाए फूल

PM Modi in Ayodhya: उद्घाटन कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में एक विशाल रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान कई जगहों पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अयोध्या जन्म भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के इस काफिले पर फूल बरसाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रामनगरी में उतरने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया और उनके काफिले पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने जयकारे लगाए।

यह भी पढ़ें : Tikamgadh Suicide News: ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने की सुसाइड, निजी बंदूक से खुद के सिर में मारी गोली 

पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को माना भाग्यशाली

PM Modi in Ayodhya: बता दें कि,अक्टूबर में इकबाल अंसारी ने इस बात पर जोर दिया था कि अयोध्या हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों के लिए धार्मिक महत्व का स्थान है, जहां देश भर के देवताओं की पूजा की जाती है। अंसारी ने इसे सौभाग्यशाली माना कि पीएम मोदी दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनुष्ठान करना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp