Baba Ramdev Video: 'Jinnah used to drink liquor... well he died' Says Baba Ramdev

‘जिन्ना दारू पीता था…अच्छा हुआ मर गया’ बाबा रामदेव ने लिया नशे के खिलाफ आंदोलन चलाने का संकल्प

Baba Ramdev Video: 'Jinnah used to drink liquor... बाबा रामदेव फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड कलाकारों और राजनेताओं पर जमकर बरसे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: October 16, 2022 4:39 pm IST

मुरादाबाद: Baba Ramdev Video यहां आयोजित आर्यवीर महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे बाबा रामदेव फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड कलाकारों और राजनेताओं पर जमकर बरसे। रामदेव ने आगे कहा कि ‘एक प्रण तो हम सबको लेना चाहिए कि ‘इस पूरी भारत भूमि को, ऋषियों की भूमि को हमें सब प्रकार के नशे से मुक्त करना है। उसकी जरूरत है। बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। विद्यार्थी बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ आंदोलन चलाने का संकल्प भी लिया।

Read More: एक ही झटके में छिन गया 7 परिवारों का सहारा, संगम पर हुआ दर्दनाक हादसा.. 

Baba Ramdev Video आर्य समाज के कार्यक्रम स्वामी रामदेव का बयान आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा- शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया। जेल की हवा भी खानी पड़ी। शाहरुख खान का बच्चा ड्रग्स ले रहा है। सलमान ड्रग्स लेता है। आमिर का पता नहीं। ना जाने कितने बड़े-बड़े जिनको फिल्म स्टार्स बोलते हैं और एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है। चारों तरफ ड्रग्स। इंडस्ट्री के अंदर। बॉलीवुड के अंदर ड्रग्स।’ बता दें कि साल 2021 में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। बाद में एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। स्वामी रामदेव ने राजनीति में भी नशे के इस्तेमाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर तरफ ड्रग्स ही ड्रग्स है। राजनीति में भी ड्रग्स का इस्तेमाल होता है, चुनाव के समय शराब बांटी जाती है।

Read More: चपरासी के 20000 पदों पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जानिए कहां करना है आवेदन, कब है लास्ट डेट

रामदेव यहीं नहीं रुके उन्होंने जिन्ना को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि इस्लाम में कोई शराब पी ले तो उसे कहते हैं कि वो नापाक हो गया, लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया अच्छा हुआ। रामदेव ने आगे कहा कि हम सबको एक प्रण लेने की जरूरत है। हम सबको प्रण लेना चाहिए कि ‘इस पूरी भारत भूमि को, ऋषियों की भूमि को हमें सब प्रकार के नशे से मुक्त करना है। उसकी जरूरत है। बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। विद्यार्थी बर्बाद हो रहे हैं।

Read More: फिल्म अभिनेत्री को अकेला पाकर चालक ने की ऐसी हरकत, चिल्लाने पर दो लोगों ने रुकवाई कैब

स्वामी रामदेव ने जाति के नाम पर बंटे समाज को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- चुनाव आते ही कुछ राजनीतिक दल समाज को जातियों और पंथों में बांटने की कोशिश शुरू कर देते हैं। OBC, दलित, आदिवासी, मुसलमान का गठजोड़ बनाने की कोशिश होती है। लेकिन ये कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे। हमें ये जाति की दीवार तोड़नी होगी। स्वमी रामदेव ने PFI से लेकर धर्मांतरण तक पर तीखे प्रहार किए। आर्य समाज के कारर्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस देश में सर तन से जुदा के नारे नहीं लग सकते है। कोई गजवाए हिंद का सपना नहीं देख सकता। कोई इस इसाई राष्ट्र नहीं बना सकता। बता दें स्वामी रामदेव मुरादाबाद में आयोजित आर्यवीर महासम्मेलन में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़े। कार्यक्रम में समाज की कुरीतियों के खिलाफ आर्य समाज की भूंमिका को लेकर था। वहीं स्वामी रामदेव का संबोधन मीडिया की सूर्खियां बन गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers