नई दिल्ली। आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने 57,750 करोड़ रूपए के शेयर प्रेमजी फाउंडेशन को दान कर दिए हैं। प्रेमजी फाउंडेशन परोपकार काम से जुड़ी है। पैसे फाउंडेशन की गतिविधियों से जुड़े कार्यों में इस्तेमाल होंगी। दान के साथ ही अजीम प्रेमजी देश के सबसे दानी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 145,000 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं।
पढ़ें-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- इमरान अगर इतने उदार तो मसूद को भा..
प्रेमजी इस तरह बिल गेट्स, जॉर्ज सोरोस और वॉरेन बफेट जैसे दुनिया के उन नामचीन लोगों की कतार में पहुंच गए हैं, जिन्होंने समाज कल्याण के कार्यों के लिए बड़ी रकम दान की है। बता दें कि फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक अजीम प्रेमजी की संपत्ति 21.8 बिलियन डॉलर है और वह एशिया के टॉप अमीरों में शुमार हैं।
पढ़ें-कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन, जानिए दोनों कितनी सीट…
बता दें कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मुख्यत: शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। इसका लक्ष्य पब्लिक स्कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाना है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन इस क्षेत्र में काम करने वाले कई एनजीओ को आर्थिक मदद भी करता है। अजीज प्रेमजी फाउंडेशन कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों में है।