राम मंदिर के भूमिपूजन में नहीं बुलाया गया तो सरयू में ले लूंगा जल समाधि, मैं भी हूं राम भक्त- आजम खान | azam khan big statement on ram mandir

राम मंदिर के भूमिपूजन में नहीं बुलाया गया तो सरयू में ले लूंगा जल समाधि, मैं भी हूं राम भक्त- आजम खान

राम मंदिर के भूमिपूजन में नहीं बुलाया गया तो सरयू में ले लूंगा जल समाधि, मैं भी हूं राम भक्त- आजम खान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: July 26, 2020 4:31 am IST

नई दिल्ली। अयोध्या में 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसी बीच शनिवार को मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने अयोध्या पहुंचकर एक प्रतिज्ञा ली है। उनका कहना है कि अगर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री के भूमिपूजन कार्यक्रम में उनको नहीं आमंत्रित किया गया तो वे उसी दिन सरयू में जल समाधि ले लेंगे।

पढ़ें- गुड न्यूज, एम्स में 30 साल के शख्स को दी गई देसी वैक्सीन की पहली डो…

जिस तरह से भगवान राम व लक्ष्मण इसी सरयू में जल समाधि ली थी। उसी तरह से वह भी जल समाधि ले लेंगे। आजम खान ने राम लला का दर्शन किया व राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय महंत रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि भी दी।

पढ़ें- लॉकडाउन में उड़ान नहीं भरने के कारण बोइंग विमानों के इंजन फेल होने …

उनका मानना है कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किया है वह भगवान राम को मानने वाले हैं। वे भी भगवान राम के भक्त हैं। भगवान राम को किसी धर्म या जाति में नहीं बांधा जा सकता।

पढ़ें- गहलोत का मिडनाइट ड्रामा, शुक्रवार देर रात की कैबिनेट की बैठक, विधान…

इसलिए इस पुण्य काम में वह भी शामिल होकर राम मंदिर भूमि पूजन का साक्षी बनना चाहते हैं। अयोध्या पहुंचे राष्ट्रवादी आजम खान ने कहा कि भगवान राम को ही अपना आराध्य मानते हैं।

 

 
Flowers