Azam Khan : नई दिल्ली। पूरे 27 महीनों के बाद आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आज आजम खान को आजाद कर दिया गया। बता दें आजम खान सीतापुर जेल में बंद किया गया था। आजम खान के रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी में मानों ख़ुशी की लहर दौड़ उठी हो। अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव सभी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल और उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे।
Read More : सांप कांटने से नाबालिग लड़की की मौत, बेबस पिता बोले- अगर सड़क होती तो बच सकती थी जान
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को ही आजम खान को जमानत दे दी थी। गुरुवार को शाम 5.30 बजे तक आजम खान की जमानत की आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे।
Read More: Petrol-Diesel Price : लोगों को रूला रहा पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमत
Azam Khan : इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!’
सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे।
झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2022
दिल्ली पुलिस ने दो साल से फरार हत्या के आरोपी…
2 hours agoचीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरों को…
2 hours ago