नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आयुष मंडप का दौरा किया, जिसमें पारंपरिक स्वास्थ्य और कल्याण प्रणालियों को प्रदर्शित किया गया तथा इस क्षेत्र में मंत्रालय की नवीनतम पहलों पर प्रकाश डाला गया।
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जाधव ने कहा, “आयुष मंडप वैश्विक स्तर पर समग्र स्वास्थ्य समाधानों को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आयुष वीजा, आयुष आहार और संवादपरक शिक्षण गतिविधियां जैसी पहल स्थायी स्वास्थ्य प्रथाओं में भारत के नेतृत्व को रेखांकित करती हैं।”
आयुष मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम परिसर में आयुष मंडप के दौरे के दौरान जाधव ने प्रदर्शकों और प्रतिभागियों के साथ बातचीत की तथा आयुष चिकित्सा पद्धति व जीवनशैली से जुड़े समाधानों को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों की सराहना की।
मंडप के प्रमुख आकर्षणों में ‘आयुष वीजा’ प्रदर्शनी शामिल है – यह एक पहल है जिसका उद्देश्य भारत के स्वास्थ्य और कल्याण क्षेत्र में वैश्विक हितधारकों को आकर्षित करना है।
बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में अधिसूचित ‘आयुष वीजा’ आयुष प्रणालियों के तहत उपचार के लिए अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा पर्यटन की सुविधा प्रदान करता है, जिससे भारत को स्वास्थ्य पर्यटन के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)