Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर में पुजारी के पद के लिए 200 कैंडिडेट्स का चयन.. अब होने जा रहा है इंटरव्यू, जानें क्या होंगे सवाल | Ayodhya Ram Mandir Latest News

Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर में पुजारी के पद के लिए 200 कैंडिडेट्स का चयन.. अब होने जा रहा है इंटरव्यू, जानें क्या होंगे सवाल

कोषाध्यक्ष ने एक टीवी चैनल को बताया, ‘‘ साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से संध्या वंदन क्या है, इसकी विधि क्या है और इस पूजा के मंत्र क्या हैं?

Edited By :   Modified Date:  November 20, 2023 / 10:58 PM IST, Published Date : November 20, 2023/10:53 pm IST

लखनऊ: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के पुजारी पद के लिये तीन हजार कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरे थे। उनमें से 200 को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने मीडिया को बताया कि ट्रस्ट को मिले 3000 आवेदनों में से 200 अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिये चुना गया है और उन्हें ट्रस्ट द्वारा साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है।

IND vs AUS T20I Team India : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

कोषाध्यक्ष ने एक टीवी चैनल को बताया, ‘‘ साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से संध्या वंदन क्या है, इसकी विधि क्या है और इस पूजा के मंत्र क्या हैं? भगवान राम की पूजा के लिए कौन-कौन से ‘मंत्र’ हैं और इसके लिए ‘कर्म कांड’ क्या हैं, इत्यादि सवाल पूछे जा रहे हैं.’’ गिरि ने बताया कि चयनित 20 उम्मीदवारों को अयोध्या के कारसेवक पुरम में छह महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा जो शीर्ष संतों द्वारा तैयार किए गए धार्मिक पाठ्यक्रम पर आधारित होगा.उनके अनुसार प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन मिलेगा एवं मानदेय के रूप में दो हजार रुपये भी दिये जायेंगे।

22 जनवरी को लोकार्पण

बता दें कि अगले साल जनवरी महीने की 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पिछले महीने ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा था। पीएम मोदी ने इस पर कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि वह अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp