श्रीनगर, 15 सितंबर (भाषा) लोकसभा सदस्य अब्दुल रशीद ने कहा है कि उनकी ‘अवामी इत्तेहाद पार्टी’ (एआईपी) विधानसभा चुनाव सत्ता के लिए नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों को सच्चा प्रतिनिधित्व देने के लिए लड़ रही है।
बारामूला से सांसद को इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि कश्मीर के लोग न तो भारत के दुश्मन हैं और न ही पाकिस्तान के एजेंट हैं और उन्हें मवेशियों की तरह एक तरफ या दूसरी तरफ नहीं ले जाया जा सकता।
रशीद ने कहा, ‘‘सरकार गठन और गठबंधन मेरे और मेरी पार्टी के लिए मायने नहीं रखते। मैं यहां लोगों को सच्चा प्रतिनिधित्व देने के लिए हूं, खासकर 5 अगस्त 2019 को जो कुछ भी हुआ (अनुच्छेद 370 को निरस्त करना) उसके बाद।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को अवामी इत्तेहाद पार्टी का एजेंडा पसंद आ रहा है और यह उत्तर कश्मीर में लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है।’’ उन्हें पिछले हफ्ते एक अदालत ने अंतरिम जमानत पर रिहा किया था।
सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कश्मीर घाटी में हुआ अभूतपूर्व मतदान, केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के कदम के खिलाफ फैसला है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने अपनी बात स्पष्ट रूप से कही है और अब राजनीतिक नेताओं का यह कर्तव्य है कि वे इस भावना का सच्चा प्रतिनिधित्व करें जो मत पत्र के माध्यम से व्यक्त की गई है।
एआईपी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के विशेष प्रावधानों को बहाल करने का प्रयास करेगी और वह इस संबंध में हर वैध और लोकतांत्रिक कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में अंतिम फैसला जनता का होता है। हम उनके बीच आये हैं और अब अपने वोट के माध्यम से उनके बोलने की बारी है।’’
रशीद ने कहा कि वह अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरने से नहीं हिचकिचाएंगे। लोकसभा सदस्य ने उम्मीद जताई कि उन्हें नियमित जमानत मिल जाएगी ताकि वह संसद में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व कर सकें।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो बार विधायक रह चुका हूं और सच बोलने के कारण ही शायद मुझे सदन से ज्यादातर बाहर निकाला गया। मैं लोगों के मुद्दे उठाता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि संसद में मेरे साथ यह नहीं दोहराया जाएगा और वे मुझे बोलने की अनुमति देंगे।’’
आतंकवाद को वित्त पोषण के आरोपों का सामना कर रहे सांसद रशीद ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि यहां के लोगों को या तो भारत का दुश्मन या पाकिस्तान का एजेंट करार दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हम भारत के दुश्मन नहीं हैं और हम पाकिस्तान के एजेंट भी नहीं हैं। कश्मीर के लोग मवेशी नहीं हैं, जिन्हें एक तरफ या दूसरी तरफ ले हांका जा सके।’’
रशीद ने कहा कि अगर भारत वैश्विक समुदाय में अपना उचित स्थान प्राप्त करना चाहता है तो कश्मीर मुद्दे को सुलझाना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं। यह सच बात हो सकती है, लेकिन हम यह कैसे जान सकते हैं? इसी तरह, इस तरफ (पीओके के इस ओर) के लोगों की शिकायतों का भी समाधान किया जाना चाहिए। मेरे जैसे लोगों या हुर्रियत नेताओं को जेल में डाल कर कश्मीर मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता।’’
इंजीनियर रशीद ने कहा कि कश्मीर के लोगों से अधिक शांति को इच्छुक कोई और नहीं है, लेकिन यह सम्मान और गरिमा के साथ हो।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी हितधारकों के साथ बातचीत की मांग कर रहे हैं। अगर नगा और तालिबान के साथ बातचीत की जा सकती है, तो केंद्र जम्मू कश्मीर के लोगों से बात करने से क्यों हिचकता है?’’
रशीद ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने मुझे जेल में ही रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं खुशकिस्मत हूं कि (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मिल गई, जिसने मेरे लिए एक नजीर का काम किया।’’
आतंकवाद को वित्त पोषण से जुड़े आरोपों में, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा 2019 में गिरफ्तार किये गए रशीद को 10 सितंबर को अपनी अवामी इत्तेहाद पार्टी के उम्मीदवारों के लिए 2 अक्टूबर तक चुनाव प्रचार करने के वास्ते अंतरिम जमानत मिली है।
भाषा
सुभाष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)