Avadh Ojha on Masturbation: टीवी शो में हस्तमैथुन पर ये क्या बोल गए गुरु अवध ओझा! जमकर वायरल हो रहा क्लिप |Avadh Ojha on Hastamaithun

Avadh Ojha on Masturbation: टीवी शो में हस्तमैथुन पर ये क्या बोल गए गुरु अवध ओझा! जमकर वायरल हो रहा क्लिप

Avadh Ojha on Masturbation: टीवी शो में हस्तमैथुन पर ये क्या बोल गए गुरु अवध ओझा! जमकर वायरल हो रहा क्लिप Avadh Ojha on Hastamaithun

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 06:56 PM IST, Published Date : August 6, 2024/6:56 pm IST

Avadh Ojha on Hastamaithun: आज के समय में हस्तमैथुन आम बात हो गया है। लेकिन, कई लोग आज के दौर पर भी इस पर खुलकर बात नहीं कर पाते। वहीं, अब UPSC और IAS कोचिंग के जाने-माने टीचर और मेंटर अवध ओझा ने एक इंटरव्यू में ऐसी टिप्पणियां दी है, जिसके बाद उनका क्लिप खूब वायरल हो रहा है।

Read More: Hazaribagh Steel Plant Accident: स्टील प्लांट में भयानक विस्फोट, हवा में उछले मजदूर, बुरी तरह झुलसे कई लोगों, मची अफरातफरी 

दरअसल, अवध ओझा ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में हस्तमैथुन पर अपने विचार साझा किया। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे हस्तमैथुन के बारे में पूछा गया, तो ओझा ने उल्लेख किया कि वह यौन शिक्षा (Sex Education) के बारे में पढ़ाते थे और अब यौन शिक्षा पर केंद्रित एक शो शुरू करना चाहते हैं। 

Read More: Kareena Kapoor-Abhishek Bachchan Story: क्या करीना के चलते टूटी थी करिश्मा-अभिषेक की शादी? आखिर किस वजह से जूनियर बच्चन ने बेबो से कहा था- ‘तुमने मुझे बर्बाद कर दिया, मैं कभी माफ नहीं..’ 

अवध ओझा आगे कहा कि ने कहा कि हस्तमैथुन अज्ञानता का परिणाम है। केवल दो चीजें हैं जो तनाव से राहत दे सकती हैं, वे हैं सेक्स और ड्रग्स। उन्होंने यह भी देखा कि जिन क्षेत्रों में तनाव और गरीबी है, वहां जनसंख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि गरीब लोगों के लिए अक्सर राहत का कोई अन्य तरीका उपलब्ध नहीं होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers