Avadh Ojha on Hastamaithun: आज के समय में हस्तमैथुन आम बात हो गया है। लेकिन, कई लोग आज के दौर पर भी इस पर खुलकर बात नहीं कर पाते। वहीं, अब UPSC और IAS कोचिंग के जाने-माने टीचर और मेंटर अवध ओझा ने एक इंटरव्यू में ऐसी टिप्पणियां दी है, जिसके बाद उनका क्लिप खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, अवध ओझा ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में हस्तमैथुन पर अपने विचार साझा किया। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे हस्तमैथुन के बारे में पूछा गया, तो ओझा ने उल्लेख किया कि वह यौन शिक्षा (Sex Education) के बारे में पढ़ाते थे और अब यौन शिक्षा पर केंद्रित एक शो शुरू करना चाहते हैं।
अवध ओझा आगे कहा कि ने कहा कि हस्तमैथुन अज्ञानता का परिणाम है। केवल दो चीजें हैं जो तनाव से राहत दे सकती हैं, वे हैं सेक्स और ड्रग्स। उन्होंने यह भी देखा कि जिन क्षेत्रों में तनाव और गरीबी है, वहां जनसंख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि गरीब लोगों के लिए अक्सर राहत का कोई अन्य तरीका उपलब्ध नहीं होता है।
भारतीय तटरक्षक बल ने लापता नौका से 50 से अधिक…
3 hours ago