नई दिल्ली । जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA) ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के चार जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की और लोगों को हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी। जेकेडीएमए के एक प्रवक्ता ने कहा, “अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में समुद्र तल से 3200 से 3500 मीटर*1 ऊपर हिमस्खलन होने की संभावना है। “इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और अगले आदेश तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचें”, उन्होंने कहा।
यह भी पढ़े : बुध और सूर्य की युति से बना बुधादित्य योग, इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, एक महीने तक होगी पैसों की बारिश
बारामूला पुलिस ने एक बयान के माध्यम से जानकारी दी कि इक्कीस विदेशी और दो स्थानीय गाइडों वाली तीन टीमें स्कीइंग के लिए अफरवत गुलमर्ग गई थीं। स्कीइंग दल गुलमर्ग स्थित हापतखुद कांगडोरी में फंस गए थे, जहां वे स्कीइंग करने गए थे।