New transfer policy for government bank employees | सरकारी बैंक कर्मचारियों के लिए नई तबादला नीति

Automatic Transfer & Posting Policy: न ऑर्डर ना सिफारिश.. ऑटोमेटिक तरीके से होगा सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर?.. मिलेगी मनपसंद जगह पर पोस्टिंग

Automatic Transfer & Posting Policy मिली जानकारी के मुताबिक अब कर्मचारी ये समझने में सक्षम होंगे कि उनका ट्रांसफर क्यों और कैसे किया जा रहा है। वहीं कई बैंक ट्रांसफर प्रोसेस को ऑटोमेशन मोड में कर रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date:  November 28, 2024 / 09:52 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 9:50 pm IST

Automatic Transfer & Posting Policy will be applicable for government bank employees: नई दिल्ली: अगर आप किसी सरकारी बैंक में काम करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की होने वाली है। सरकार ने बैंक के कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी को अपडेट करने की सलाह दी गई है। देश के कई बैंक जैसे एसबीआई, पीएनकबी और बैंक ऑफ बड़ौदा के ट्रासंफर पॉलिसी में बदलवा हो सकता है। खबर है कि इन नियम को बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद 2026 से लागू किया जाएगा।

Read More: CG Tehsildar Transfer-Posting Order: जिले के 6 तहसीलदार और 3 नायब तहसीलदार का ट्रांसफर.. जिला कलेक्टर ने की राजस्व महकमें में बड़ी सर्जरी, देखें List..

क्या होंगे ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव?

Automatic Transfer & Posting Policy will be applicable for government bank employees: डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने सभी बैंकों को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने सपष्ट किया है कि पॉलिसी की समीक्षा की गई है। इसके साथ ही बताया गया की एक समान पॉलिसी तैयार की जाएगी। वहीं पॉलिसी को लेकर कुछ सुझाव दिए गए हैं। जिसमें ये कहा गया है कि बैंकों को ट्रांसफर प्रोसेस को ऑटोमेट करना और ऑनलाइन प्रोसेस का तैयार करना शामिल होगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को लोकेशन प्रीफरेंस का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

Read Also: IPS Latest transfer list released: प्रदेश के पांच IPS अफसरों का ट्रांसफर.. अनुसुईया साहू बनाई गई सिविल सिक्योरिटी की आईजी, देखें पूरी लिस्ट..

Automatic Transfer & Posting Policy will be applicable for government bank employees: इसके साथ ही महिला कर्मचारी को जितना संभव हो सकें, ट्रांसफर स्टेशन के पास या शहरों में दिया जाए। इसके साथ ही ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर मिलने वाली शिकायतों को निपटाने का काम की जाए। बैंक की ट्रांसफर पॉलिसी अब और ज्यादा पारदर्शी बन जाएगी। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक अब कर्मचारी ये समझने में सक्षम होंगे कि उनका ट्रांसफर क्यों और कैसे किया जा रहा है। वहीं कई बैंक ट्रांसफर प्रोसेस को ऑटोमेशन मोड में कर रहे हैं। वहीं कर्मचारी को अपनी मनपसंद जगह ट्रासंफर का ऑप्शन मिल जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो