मुंबई । Mumbai Taxi Fare Hike: अगर आप भी मुंबई के रहने वाले हैं और आप भी ऑटोरिक्शा या टैक्सी से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी, क्योंकि ऑटो और टैक्सियों के बेसिक किराए में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
बताया गया कि, अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी टैक्सी और ऑटोरिक्शा का किराया महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 फरवरी से लागू होगी। मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा के लिए नया मूल किराया 23 रुपये के बजाय 26 रुपये होगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों के लिए इसे मौजूदा 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने बताया कि महिलाओं को आधे दाम पर टिकट मिलते रहेंगे। साथ ही बुजुर्गों के लिए मुफ्त सफर का प्रावधान जारी रहेगा।
Read More: #SarkarOnIBC24: दिल्ली की लड़ाई, सुरक्षा पर आई, सुरक्षा, साजिश और सियासत
Mumbai Taxi Fare Hike: MMRTA के अनुसार, ऑटो रिक्शा और टैक्सी के नए बेसिक किराए इस प्रकार हैं
ऑटो रिक्शा: पहले 1.5 किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 23 रुपये था, जो अब बढ़कर 26 रुपये हो गया है।
काली-पीली टैक्सी (ब्लैक-एंड-येलो टैक्सी): पहले 1.5 किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 28 रुपये था, जो अब 31 रुपये हो गया है।
ब्लू-एंड-सिल्वर एसी कूल कैब: एसी टैक्सी का बेसिक किराया 40 रुपये से बढ़कर 48 रुपये कर दिया गया है।
शेयर ऑटो और टैक्सी सेवाओं का न्यूनतम किराया भी 1 रुपये बढ़ा दिया गया है। शेयर ऑटो का न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये प्रति यात्री कर दिया गया है। शेयर टैक्सी का किराया भी इसी हिसाब से बढ़ाया जाएगा।
Read More: #SarkarOnIBC24: फिर निकला EVM का जिन्न, Congress ने उठाए सवाल, BJP का पलटवार
यह नई दरें मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण, वसई-विरार और पनवेल जैसे क्षेत्रों में लागू होंगी। किराए की यह बढ़ोतरी तभी लागू होगी, जब वाहनों के मीटर को नई दरों के अनुसार कैलिब्रेट कर दिया जाएगा। मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में करीब 2.3 लाख ऑटो रिक्शा और 20,000 काली-पीली टैक्सियां प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा यात्रियों को सेवाएं देती हैं।
Mumbai Taxi Fare Hike: ऑटो और टैक्सी के साथ-साथ राज्य परिवहन बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के किराए में 14.95 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। किराए में बढ़ोतरी का मुख्य कारण ईंधन की बढ़ती कीमतें, रखरखाव का खर्च, और अन्य ऑपरेशनल लागतें हैं। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि यह बढ़ोतरी वाहन मालिकों और यात्रियों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी थी।
Follow us on your favorite platform: