Travis Head Wife and Daughter Get Rape Threats: नई दिल्ली। विश्वकप में भारत की हार के बाद यहां के फैंस आग बबूला हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अपने गुस्सा को गालियां देकर और धमकियां देकर निकाल रहे हैं। बता दें कि बीते रविवार रात अहमदाबाद में पैट कमिंस की टीम द्वारा आईसीसी विश्व कप 2023 जीतने के बाद भारतीय प्रशंसकों के एक वर्ग द्वारा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है।
ट्रैविस हेड की एक साल की बेटी है, उसे इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट फैंस से रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने भी उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में बताया है, जो संभवतः संघियों से मिल रही हैं। जिमी नीशम, जो गलती से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर समझ बैठे हैं, को डीएम और उत्तर में आईसीटी समर्थकों से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। क्या हम इसी स्थिति में पहुँच गये हैं? खेल कब धमकियों और दुर्व्यवहार का विषय बन गया? उनमें से 99% किसी न किसी स्वयंभू राष्ट्रवादी पार्टी के मतदाता होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।
Travis Head Wife and Daughter Get Rape Threats: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस को इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट्स में गालियां लिख रहे हैं। लोगों ने जेसिका की तस्वीरों पर बेहद ही भद्दे और घटिया कमेंट्स किए, जिसमें रेप की धमकियां भी शामिल हैं। कई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की एक साल की बेटी को भी रेप की धमकियां दे डालीं। दरअसल, ट्रविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल जिताने में सबसे मुख्य भूमिका अदा की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली थी।
Travis Head has a 1 year old daughter, she is getting rape and death threats from Indian Cricket fans on Instagram.
Glen Maxwell's wife Vini Raman has also shared about threats she is getting, most likely from Sanghis.
Jimmy Neesham who has mistakenly as an Australian cricketer… pic.twitter.com/PeU1mrGHcL
— Amock (@Politics_2022_) November 20, 2023
शबाना आजमी ने जाकिर हुसैन के निधन पर मीडिया के…
15 mins ago