फरीदाबाद, हरियाणा। फरीदाबाद में निकिता नाम की युवती की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या होने के बाद माहौल गरमा गया है। निकिता के परिजनों ने आरोपियों को सजा होने तक अपनी बेटी के अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही है।
पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच BECA डील, मिसाइल अटैक के लिए विशेष अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा भारत
परीक्षा देकर अपने कॉलेज से घर लौट रही निकिता को बल्लभगढ़ में कुछ मनचले युवकों ने अपनी कार में जबरन खींचने की कोशिश की। निकिता ने बहादुरी से उनका विरोध भी किया। अंत में आरोपियों ने नाकाम रहने पर गुस्से में उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए।
पढ़ें- मनुभावन टेकरी में बनेगा पद्मावती का भव्य स्मारक, हर साल 2 लाख दिया जाएगा शौर्य पुरस्कार
मृतक युवती के परिजनों की मानें तो आरोपी तौफीक सालों से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था। ‘लव जिहाद’ के मामले में तौफीक जबरन उससे शादी करना चाहता था।
पढ़ें- हिट एंड रन केस: शराब के नशे में ड्राइवर ने सब इंस्प…
निकिता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी तौफीक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। इधर हरियाणा सरकार ने जांच के लिए SIT के गठन का एलान कर दिया है ।