Attack on Yogendra Yadav in Akola: अकोला। सामाजिक कार्यकर्ता और चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव पर महाराष्ट्र के अकोला में हमले की कोशिश हुई है। एक बड़े जनसमूह ने पहले तो मंच पर चढ़कर उनके साथ धक्कामुक्की की उसके बाद उन्हें घेरने का प्रयास भी किया गया। हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
Attack on Yogendra Yadav in Akola: मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, महाराष्ट्र के अकोला में वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र यादव की सभा में जमकर उत्पात मचाया। कार्यक्रम में धक्कामुक्की और नारेबाजी के बाद कुर्सियों को तोड़ दिया गया है। इस दौरान किसी तरीके से योगेंद्र यादव को वहां से सुरक्षित निकाला गया। भारत जोड़ो अभियान के तहत योगेंद्र यादव अकोला पहुंचे थे। योगेंद्र यादव ने अपनी एक्स अकाउंट पर लिखा है कि आज अकोला (महाराष्ट्र) में मुझ पर और भारत जोड़ो अभियान के साथियों पर जो हमला हुआ वह हर लोकतंत्रप्रेमी के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Attack on Yogendra Yadav in Akola: इस पूरे मामले पर योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, “मीडिया में मैं सुन रहा हूं कि ये वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ता थे। मैं किसी को नहीं जानता, लेकिन स्थानीय साथियों ने 2-4 नाम लिए हैं। वे वंचित बहुजन अघाड़ी के लोग हैं। हमारे एक सहकर्मी ने पूछा कि आप लोगों ने ऐसा क्यों किया? तब आदमी ने कहा कि यह ‘साहब’ का आदेश था, मुझे नहीं पता कि ‘साहब’ कौन हैं। लेकिन अगर वंचित बहुजन अघाड़ी के लोगों ने ऐसा किया है तो मुझे बहुत आश्चर्य है।”
Attack on Yogendra Yadav in Akola: उन्होंने आगे कहा, “योगेन्द्र यादव बहुत छोटा आदमी है, आपने उस पर हमला नहीं किया है, आपने बाबा साहेब के संविधान पर हमला किया है, आपने उस लोकतंत्र पर हमला किया है जिसकी आप दिन-रात बात करते रहते हैं और आपने अपने नेता प्रकाश अम्बेडकर को शर्मसार किया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रकाश अंबेडकर और हमारी सोच अलग है लेकिन मतभेद के कारण इस तरह का हमला किया जाएगा, यह मेरी कल्पना से परे है। मैं कम से कम प्रकाश अंबेडकर को ऐसा व्यक्ति नहीं मानता जो इस तरह का कृत्य कर सकता है।”
#WATCH स्वराज पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव ने कहा, ” मीडिया में मैं सुन रहा हूं कि ये वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ता थे…मैं किसी को नहीं जानता, लेकिन स्थानीय साथियों ने 2-4 नाम लिए हैं। वे वंचित बहुजन अघाड़ी के लोग हैं। हमारे एक सहकर्मी ने पूछा कि आप लोगों ने ऐसा क्यों किया?… https://t.co/epFuYP6wQ4 pic.twitter.com/qb9zVQyTYv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
देखें हमले का वीडियो
Violence has no place in our Democracy . We should resolve conflicts through constructive dialogues.
~ We wholeheartedly condemn such BRUTAL Thrashing of part-time Psephologist & full-time Congressman YOGENDRA YADAV 😭pic.twitter.com/nM9Rq7cqWu
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) October 21, 2024
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
8 hours ago