हैदराबाद : Attack on Telangana Labor Minister’s convoy तेलंगाना के श्रम मंत्री सी मल्ला रेड्डी के काफिले पर हमला करने और भाषण में खलल डालने के संबंध में सोमवार को कांग्रेस के दो स्थानीय नेताओं और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया।
Read more : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई का निधन, दुर्ग स्थित अपने घर में ली अंतिम सांस
Attack on Telangana Labor Minister’s convoy गौरतलब है कि रविवार शाम को घाटकेसर में आयोजित ‘रेड्डी सिंह गर्जना’ सभा के दौरान कुछ लोगों ने मल्ला रेड्डी के सत्तारूढ़ टीआरएस सरकार की प्रशंसा करने पर आपत्ति जतायी और उनके भाषण में खलल डाला तथा उनके खिलाफ नारे लगाए। जब मंत्री सभा से जा रहे थे तो भीड़ में से कुछ लोगों ने कुर्सियों से उनके काफिले पर हमला किया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।
Read more : तलाकशुदा और ज्यादा उम्र की महिलाएं तलाशता था ‘संजय सिंह’, 300 से अधिक महिलाओं के साथ किया ये काम
घाटकेसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति के कुछ नेताओं ने एक शिकायत दर्ज करायी और इसके आधार पर कांग्रेस के दो स्थानीय नेताओं और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।