Seema Haider Pakistani spy misleading ATS

प्रेम दीवानी या ‘जासूस’ पाकिस्तानी! इस एक गलती ने खोली सीमा हैदर की पोल…, ATS को मिले IB से ये अहम सुराग

ATS gets clue of ISI spy Seema Haider भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई पाकिस्‍तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस की जांच तेज हो गई

Edited By :  
Modified Date: July 19, 2023 / 10:13 AM IST
,
Published Date: July 19, 2023 8:49 am IST

Seema Haider Pakistani spy misleading ATS: नई दिल्‍ली। सुर्खियों में चल रही सीमा हैदर अब एटीएस के घेरे में आई। नेपाल के रास्‍ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई पाकिस्‍तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस की जांच तेज हो गई है। सीमा ग्रेटर नोएडा में अपने नए पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। अब तक हुई जांच के दौरान उसके आईएसआई से संबंध होने की थ्‍योरी और गहरी होती जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीमा ना सिर्फ अंग्रेजी पढ़ सकती है बल्कि जिस अंदाज में उसने अंग्रेजी की लाइन को पढ़कर सुनाया इससे हर कोई हैरान था। उसने अंग्रेजी की लाइन पढ़ने के दौरान एक भी गलती नहीं की। खासबात यह है कि वो खुद को अनपढ़ बताती है।

Read more: आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले के आरोपी को 7 साल की सजा, 11 साल बाद ऐसे खुला फर्जीवाड़ा 

जांच के दौरान यह भी सवाल पूछे गए कि जब सीमा हैदर अनपढ़ है तो फिर उसने अकेले अपने दम पर पाकिस्‍तान में अपनी संपत्ति को कैसे बेच दिया और खुद ही नेपाल के रास्‍ते भारत में आ गई। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान जिन लोगों के संपर्क में आई थी उनमें से अधिकांश दिल्‍ली-एनसीआर से ही हैं।

सीमा हैदर मामले में हुई UP ATS की एंट्री

सीमा हैदर की जाँच में UP पुलिस के बाद UP ATS (उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की भी एंट्री हो गई है। ग्रेटर नोएड़ा के रबूपुरा गॉंव से 17 जुलाई सोमवार को UP ATS की टीम ने सीमा और उसके कथित पति सचिन को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लेने के बाद दोनों से अलग-अलग 6 घंटे तक पूछताछ की gyi। सीमा हैदर की कुछ हरकतों की वजह से उस पर शक बढ़ता जा रहा है जैसे उसके पास एक से अधिक पासपोर्ट होना, पासपोर्ट पर अलग-अलग उम्र, पांचवी पास के बावजूद इतनी अच्छी इंग्लिश बोलना जिसके कारण उस पर जासूसी का शक बना हुआ है।

UP ATS सीमा और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के कनेक्शन की भी जाँच कर रही है। ATS अपनी जाँच में फ़ोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने की पड़ताल कर रही है। अभी तक की जाँच में सीमा के दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल सबसे अधिक शक के घेरे में हैं। पूछताछ में पता चला है कि सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में है जबकि पहले सीमा ने बताया था कि उसका भाई सेना में नहीं है, बल्कि भर्ती की तैयारी कर रहा है।

सीमा से ATS ने की आठ घंटे पूछताछ

Seema Haider Pakistani spy misleading ATS : फिलहाल UP ATS सीमा और सचिन से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर से सोमवार को एटीएस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थी, जिसे सीमा ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी अच्छा था। बता दें कि पब्जी खेलने के दौरान हुए प्यार में सीमा और सचिन कुछ दिनों से देश भर के मीडिया में छाए हुए थे। इसके बाद अब एटीएस की पैनी नजर गई। सीमा-सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को तीनों को ही एटीएस की नोएडा यूनिट सोमवार को सेक्टर 94 हेड ऑफिस लेकर गई। जहां पर 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद सीमा और सचिन के पिता नेत्रपाल को देर रात रघुपुरा घर पर छोड़ कर चली गई। लेकिन इसी बीच सचिन को अपने साथ ही रखा।

Read more: Petrol-Diesel Prices: जनता को मिली बड़ी राहत! इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां चेक करें नए रेट… 

सीमा हैदर का पूरा सच पता लगाने के लिए यूपी एटीएस इन 15 सवालों का जवाब तलाश रही है।

  • सीमा-सचिन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई?
  • क्या दोनों सचमुच पबजी गेम पर ही पहली बार मिले?
  • सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था?
  • सीमा के सोशल मीडिया पर कहां-कहां अकाउंट, वॉट्सऐप चैट में क्या है?
  • सचिन से पहली बार मिलने और फिर भारत आने तक सीमा किन-किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करती थी?
  • पाकिस्तान में सीमा ने अपना जो घर बेचा, उसके क्या सबूत मौजूद हैं?
  • सीमा और पहले पति गुलाम हैदर के रिश्ते और चारों बच्चों का सच क्या है?
  • पाकिस्तान में रहने के दौरान क्या सीमा किसी पाक एजेंसी के संपर्क में थी?
  • क्या सीमा ने अपने मोबाइल से कोई डाटा डिलीट किया?
  • बचपन से भारत आने तक सीमा हैदर की जिंदगी का पूरा सच क्या है?
  • कराची से शारजाह और शारजाह से काठमांडू तक के सफर में सीमा के क्या कोई मददगार भी थे?
  • सीमा काठमांडू के किस होटल में सचिन के साथ रुकी थी, उसने किस मंदिर में और कब शादी की थी?
  • क्या पबजी या दूसरे गेमिंग ऐप पर सचिन से पहले भी सीमा का कोई दोस्त था?
  • सचिन से मिलने के बाद सीमा की हिंदी अच्छी हुई या पहले से थी?
  • क्या सचिन के अलावा भारत में सीमा का कोई और भी दोस्त है?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers