रांची : ATS raided 81 locations of gangster Aman Sao : झारखंड आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने शनिवार को राज्य में गैंगस्टर अमन साव और उसके करीबी सहयोगियों के 81 ठिकानों पर छापेमारी की तथा संपत्तियों का विवरण, बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज और अन्य जानकारी एकत्र की। ATS के एक अधिकारी ने बताया कि 81 ठिकाने राज्य के आठ जिलों में स्थित हैं। अधिकारी ने बताया कि ATS की टीम ने छापेमारी के दौरान चल-अचल संपत्तियों, जमीन के कागजात, बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज और साव के गिरोह के बारे में अन्य जानकारी जुटाई।
यह भी पढ़ें : आज का राशिफल : दिवाली से पहले चमक उठेगा इन 5 राशियों का भाग्य, आज भरपूर मिलेगी सफलता
ATS raided 81 locations of gangster Aman Sao : एटीएस में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने कहा, “ हमें सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह विभिन्न जिलों में व्यापारियों और आम लोगों में दहशत फैला रहा है। हमें विभिन्न चरमपंथी समूहों के साथ गिरोह के संबंधों की भी जानकारी मिली। गिरोह मूल रूप से रंगदारी लेने में लिप्त है।” साव अभी पलामू जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, पांच साल तक चुनाव लड़ने पर लगी रोक…
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा
2 hours agoइन जिलों में अनिश्चित काल के लिए बंद हुए सभी…
2 hours agoबेंगलुरु में असम निवासी महिला की हत्या
2 hours ago