ATM Machine Card Scam: सावधान...! ATM मशीन में कार्ड डालते ही अकाउंट हो जाएगा साफ, ऐसे हो रहा फ्रॉड |ATM Machine Card Scam

ATM Machine Card Scam: सावधान…! ATM मशीन में कार्ड डालते ही अकाउंट हो जाएगा साफ, ऐसे हो रहा फ्रॉड

ATM Machine Card Scam: सावधान...! ATM मशीन में कार्ड डालते ही अकाउंट हो जाएगा साफ, ऐसे हो रहा फ्रॉड

Edited By :  
Modified Date: February 29, 2024 / 05:07 PM IST
,
Published Date: February 29, 2024 5:07 pm IST

ATM Machine Card Scam: आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया ने लोगों को कई बेहतर सुविधाएं तो दे दी लेकिन इससे उन्हें कई तरह के नुकसान भी हो रहे हैं। इन दिनों साइबर फ्रॉड ते कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें किसी लिंक या ओटीपी के माध्यम के व्यक्ति के अकाउंट के पैसे पार कर लिए जाते हैं। लेकिन, अब ATM मशीन के जरिए भी अकाउंट खासी किए जा रहे हैं।

Read More: FASTag KYC Update: FASTag यूजर आज रात 12 बजे से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना… देना पड़ेगा दोगुना टोल टैक्स, कल से लागू होगा नया नियम 

बता दें कि ATM से पैसे निकालना जितना ज्यादा आसान है उतना ही खतरनाक पैसे निकालते हुए लापरवाही बरतना भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि ATM से जुड़े नए-नए फ्रॉड सामने आ रहे हैं। हाल ही में सामने आए मामलों में डेबिट/क्रेडिट कार्ड ATM मशीन में फंस जाता है। इसे निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर डायल करने को कहा जाता है, जो असल में फ्रॉड नंबर होता है। इस नंबर पर फ्रॉड करके यूजर्स से ATM पिन पता कर लिया जाता है और यूजर्स के अकाउंट से पैसे पार कर लिए जाते हैं।

Read More: CG Naunihal Chatravriti Yojana: नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हुए पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे, खातों में ट्रांसफर की गई 12 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि 

ATM से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. अगर कभी गलती से आपका कार्ड ATM में फंस जाता है तो भूलकर भी आप कस्टमर केयर को कॉल करने की गलती न करें। ये फ्रॉड का एक तरीका होता है।
  2. एटीएम से पैसे निकालने से पहले और एटीएम के अंदर जाते ही सबसे पहले आपको उसे अच्छी तरह से चेक कर लें। आस-पास नजर घूमा लें और सरसरी निगाह से देख लें कि कहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं है।
  3. एटीएम कार्ड स्लॉट की भी जांच करनी चाहिए। कई बार बदमाश कार्ड स्लॉट के आस-पास कार्ड रीडर चिप लगा देते हैं, जो एटीएम कार्ड के डाटा और पिन कोड की जानकारी चुरा सकते हैं।
  4. पिन डालते समय सावधानी बरतें। पैसे निकालते समय इस बात का ध्यान दें कि रिन डालते समय कोई व्यक्ति आपके आस-पास न हो।
  5. किसी को भी एटीएम पिन और कार्ड देने से पहले दस बार सोच लें।
  6. एटीएम में किसी अनजान की मदद लेने से बचें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers