ATM Machine Card Scam: आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया ने लोगों को कई बेहतर सुविधाएं तो दे दी लेकिन इससे उन्हें कई तरह के नुकसान भी हो रहे हैं। इन दिनों साइबर फ्रॉड ते कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें किसी लिंक या ओटीपी के माध्यम के व्यक्ति के अकाउंट के पैसे पार कर लिए जाते हैं। लेकिन, अब ATM मशीन के जरिए भी अकाउंट खासी किए जा रहे हैं।
बता दें कि ATM से पैसे निकालना जितना ज्यादा आसान है उतना ही खतरनाक पैसे निकालते हुए लापरवाही बरतना भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि ATM से जुड़े नए-नए फ्रॉड सामने आ रहे हैं। हाल ही में सामने आए मामलों में डेबिट/क्रेडिट कार्ड ATM मशीन में फंस जाता है। इसे निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर डायल करने को कहा जाता है, जो असल में फ्रॉड नंबर होता है। इस नंबर पर फ्रॉड करके यूजर्स से ATM पिन पता कर लिया जाता है और यूजर्स के अकाउंट से पैसे पार कर लिए जाते हैं।
ATM से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान
तृणमूल और माकपा ने रास में सरकार को मणिपुर के…
39 mins ago‘एक देश-एक चुनाव’ संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश
49 mins ago