नई दिल्ली : आपको जब कभी कैश की जरूरत होती है तब आप एटीएम मशीन की तरफ दौड़ लगाते है। (ATM Installation At Home) अगर आसपास कोई मशीन हुआ तो आपका काम आसान हो जाता है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर आपकी मुसीबते कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन तब क्या होगा जब एटीएम मशीन आपके आसपास नहीं बल्कि आपके घर पर ही हो?
दरअसल कुछ शर्तों के साथ देश में कई कंपनियां बैंकों के लिए एटीएम लगाने का काम करती हैं। अगर घर पर एटीएम लगवाना है तो इन कंपनियों से सम्पर्क करना होता है। इन कंपनियों को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन कंपनियों के नाम हैं टाटा इंडीकैश, मुथूट एटीएम, इंडिआ वन एटीईएम, हिताची एटीएम।
Horoscope Rashifal 31 August: इन राशियों के लिए लकी साबित होगा गुरुवार का दिन, भगवान विष्णु की कृपा से होगा भाग्योदय
एटीएम लगवाने के लिए चाहिए कितनी जगह अगर घर पर एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपके पास न्यूनतम 50 वर्ग फीट से लेकर 100 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास यह जगह नहीं है, तो आपके पास इतनी जगह लीज पर होनी चाहिए। एटीएम लगवाने के लिए ग्राउंड फ्लोर काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा यह जगह ऐसी होनी चाहिए जहां पर लोगों का आनाजाना काफी ज्यादा हो।
एटीएम से कमाई रोजाना के ट्रांजैक्शन पर निर्भर होती है। अगर एटीएम से रोज 50 ट्रांजैक्शन होते हैं तो हर माह करीब 20,000 रुपये की कमाई हो सकती है। वहीं अगर रोजाना 300 ट्रांजैक्शन होने लगें तो सवा लाख रुपये महीने की कमाई हो सकती है।
इन 4 राशि के जातकों को ये खास योग बना देगा मालामाल, पाते हैं अपार संपत्ति के साथ राजसत्ता
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
2 hours agoRule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours ago