ATM Installation At Home: अब अपने घर पर लगवाएं ATM मशीन.. ये कम्पनिया दे रही ऑफर, घर बैठे लाखों की होगी कमाई ATM Installation At Home

ATM Installation At Home: अब अपने घर पर लगवाएं ATM मशीन.. ये कम्पनिया दे रही ऑफर, घर बैठे लाखों की होगी कमाई

Edited By :  
Modified Date: August 30, 2023 / 06:23 PM IST
,
Published Date: August 30, 2023 6:23 pm IST

नई दिल्ली : आपको जब कभी कैश की जरूरत होती है तब आप एटीएम मशीन की तरफ दौड़ लगाते है। (ATM Installation At Home) अगर आसपास कोई मशीन हुआ तो आपका काम आसान हो जाता है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर आपकी मुसीबते कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन तब क्या होगा जब एटीएम मशीन आपके आसपास नहीं बल्कि आपके घर पर ही हो?

दरअसल कुछ शर्तों के साथ देश में कई कंपनियां बैंकों के लिए एटीएम लगाने का काम करती हैं। अगर घर पर एटीएम लगवाना है तो इन कंपनियों से सम्पर्क करना होता है। इन कंपनियों को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन कंपनियों के नाम हैं टाटा इंडीकैश, मुथूट एटीएम, इंडिआ वन एटीईएम, हिताची एटीएम।

Horoscope Rashifal 31 August: इन राशियों के लिए लकी साबित होगा गुरुवार का दिन, भगवान विष्णु की कृपा से होगा भाग्योदय

एटीएम लगवाने के लिए चाहिए कितनी जगह अगर घर पर एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपके पास न्यूनतम 50 वर्ग फीट से लेकर 100 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास यह जगह नहीं है, तो आपके पास इतनी जगह लीज पर होनी चाहिए। एटीएम लगवाने के लिए ग्राउंड फ्लोर काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा यह जगह ऐसी होनी चाहिए जहां पर लोगों का आनाजाना काफी ज्यादा हो।

होगी मोटी कमाई भी

एटीएम से कमाई रोजाना के ट्रांजैक्शन पर निर्भर होती है। अगर एटीएम से रोज 50 ट्रांजैक्शन होते हैं तो हर माह करीब 20,000 रुपये की कमाई हो सकती है। वहीं अगर रोजाना 300 ट्रांजैक्‍शन होने लगें तो सवा लाख रुपये महीने की कमाई हो सकती है।

इन 4 राशि के जातकों को ये खास योग बना देगा मालामाल, पाते हैं अपार संपत्ति के साथ राजसत्ता

एटीएम के आवेदन के समय मांगी जाने वाली जानकारी

  • शहर का नाम और पूरा पता पिन-कोड सहित
  • स्थान कितने वर्ग फुट और कारपेट एरिया कितना है
  • रोज लोगों की आवाजाही कितनी है
  • वाणिज्यिक उपयोग के लिए जगह पर अनुमति की स्थिति
  • प्रति वर्ग फुट अनुमानित किराया
  • संपर्क के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी
  • जिस जगह एटीएम लग सकता है उसकी फोटो

एटीएम जहां लगना है उसके लिए जरूरी बातें

  • एटीएम मशीन को चलाने के लिए कम से कम 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए
  • एटीएम मशीन के बाहर लोगों के खड़े रहने के लिए भी पर्याप्त जगह होनी चाहिए
  • एक ही बैंक का दूसरा एटीएम आपकी जगह से कम से कम 100 मीटर दूर होना चाहिए
  • 24 घंटे बिजली की सुविधा होनी चाहिए
  • एटीएम मशीन लगवाने के लिए छत कंक्रीट की ही होनी चाहिए
  • एटीएम वाली जगह साफ सुथरी होनी चाहिए
  • एटीएम लगवाने के लिए ग्राउंड फ्लोर सबसे सही रहता है

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers