Atal Pension Yojana : पेंशन की सोच रहे हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इसमें आप और आपकी पत्नी अलग-अलग खाता खोलकर मंथली 10,000 रुपये पेंशन लें सकते हैं। यह स्कीम आपके और आपके परिवार दोनो के लिए बेहतर साबित हो सकती है।
Read More:पहले युवक को उतारा मौत के घाट, फिर एक्टिवा से बांधकर कुंए में फेंक दी लाश
योजना के बारे में
यह एक सरकारी योजना है, जिसमें आपकी ओर से होने वाला निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है। इस योजना के तहत आपको न्यूनतम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। यह सुरक्षित निवेश है। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपये निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी देती है। अगर पति-पत्नी दोनों निवेश करते हैं, तो सालाना 1.2 लाख रुपये पेंशन मिलेगी। इस स्कीम में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलने लगती है।
Read More:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव, राहत की बात कोई गंभीर नहीं
पेमेंट के बेहतर विकल्प
पेमेंट के लिए 3 ऑप्शन हैं आप Monthly, Quarterly or Half Yearly रकम जमा कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) मिलता है। एक सदस्य के नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुल सकता हैं। अगर 60 साल से पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि पत्नी को मिलेगी। अगर पति और पत्नी दोनों की मौत हो जाती है, तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।
एसे ले सकते है लाभ
इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना से अधिकतम 5,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं, तो आपको हर महीने सिर्फ 210 रुपये देने होंगे। अगर यही रकम हर 3 महीने में जमा करने हैं, तो 626 रुपये और 6 महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। अगर आप 18 साल के हैं और इस स्कीम से मंथली 1000 रुपये पेंशन चाहते हैं, तो आपको सिर्फ 42 रुपये मासिक देने होंगे।
Read More:कल होने जा रही पथ विक्रेता और ठेला संचालकों की पंचायत, सीएम ने किया आमंत्रित
मोदी, शाह झूठ फैला रहे कि राहुल आरक्षण के खिलाफ…
2 hours ago