विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को हुई भीषण आगजनी में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, पटाखा फैक्ट्री के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है।
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।
वहीं, घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रूपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में आग लगने की घटना में जान गवाने वालों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की मदद देने के लिए मंजूरी दे दी गई है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 50-50 हजार रूपए की मदद दी जाएगी।
घटना के तुरंत बाद ही तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी ने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए मदद की घोषणा की है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को राज्य सरकार के द्वारा 1-1 लाख रुपए की मदद की जाएगी।
Read More: 85 साल के लालजी ने जिला अस्पताल के लिए दान कर दी अपनी दो एकड़ जमीन, जानिए कौन हैं ये शख्स