भरतपुर में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त तीन लाख 60 हजार रुपये के साथ पकड़े गए |

भरतपुर में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त तीन लाख 60 हजार रुपये के साथ पकड़े गए

भरतपुर में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त तीन लाख 60 हजार रुपये के साथ पकड़े गए

:   Modified Date:  September 20, 2024 / 09:04 PM IST, Published Date : September 20, 2024/9:04 pm IST

जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) भरतपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को लुधावई टोल प्लाजा पर आकस्मिक जांच की कार्यवाही करते हुए भरतपुर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को तीन लाख 60 हजार रुपये की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया एक बयान में बताया कि ब्यूरो को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि भरतपुर के देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल अपने अधीनस्थ कार्यालयों से अवैध वसूली कर भारी धनराशि के साथ भरतपुर से जयपुर आ रहे है।

उन्होंने बताया कि दल ने शिकायत के सत्यापन पर शुक्रवार को लुधावई टोल प्लाजा पर आकस्मिक जांच की कार्यवाही करते हुए सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल को तीन लाख 60 हजार रुपये की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि अधिकारी से संदिग्ध राशि के संबंध में पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला जिसके बाद इस राशि को ब्यूरो के दल ने जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ समेत अन्य कार्यवाही जारी है।

भाषा कुंज संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers