10th CPA India Region Conference

10th CPA India Region Conference: सीपीए इंडिया रीजन कांफ्रेंस में शामिल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सतत् और समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका पर साझा किए विचार

10th CPA India Region Conference: सीपीए इंडिया रीजन कांफ्रेंस में शामिल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सतत् और समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका पर साझा किए विचार

Edited By :  
Modified Date: September 24, 2024 / 12:26 PM IST
,
Published Date: September 24, 2024 12:24 pm IST

10th CPA India Region Conference: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज नई दिल्ली में आयोजित 10वीं सीपीए इंडिया रीजन कांफ्रेंस (दसवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र की बैठक) में भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान, उन्होंने “सतत् और समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका” पर अपने विचार साझा किए और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार से विधायिका एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश और राज्यों के विकास को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के महत्वपूर्ण निर्णयों का भी उल्लेख किया।

Read More: CG Anganwadi Bharti 2024: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल 

डॉ. रमन सिंह ने बैठक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, “राष्ट्रमंडल संसदीय संघ जैसे मंच न केवल विभिन्न राज्यों के बीच ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि सतत् विकास और समावेशी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विधायिकाओं के बीच समन्वय बना रहे।”

Read More: Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी के बाद अब इस प्रसिद्ध मंदिर के प्रसाद में बवाल, लड्डू के पैकेट में मिले चूहे के बच्चे! 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं और उनके द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक संवाद किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो