जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत सोमवार को पटना में अचानक बिगड़ गई। इसे देखते हुए दो वरिष्ठ चिकित्सक और देवनानी के बेटे यहां से पटना जाएंगे।
देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (एआईपीओसी) में भाग लेने पटना गए थे।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, एसएमएस अस्पताल के प्रमुख विशेषज्ञ (सर्जन) और राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल और देवनानी के बेटे महेश देवनानी विमान से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं।
देवनानी विधानसभा के विशेष सचिव भारत भूषण शर्मा के साथ रविवार को पटना पहुंचे थे।
माहेश्वरी ने कहा, ‘‘मैंने विधानसभा अध्यक्ष से फोन पर बात की। उनकी हालत स्थिर लग रही है। मैं डॉ. गिरधर गोयल और देवनानी के बेटे के साथ पटना के लिए रवाना हो रहा हूं।’
उन्होंने कहा कि पटना में उनकी स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें विमान से वापस जयपुर लाए जाने की संभावना है।
भाषा पृथ्वी संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आरजी कर मामला : दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास,…
20 mins ago