SI and constable thrashed by people drinking alcohol in public place

सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे लोगों ने एसआई और आरक्षक की कर दी पिटाई, 13 के खिलाफ केस दर्ज

सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले लोगो ने पुलिस के साथ की मारपीट,13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज SI and constable thrashed by people drinking alcohol in public place, case registered against 13

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: August 17, 2021 1:03 pm IST

police beating case बदायूं (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) बदायूँ के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले लोगों ने सब इंस्पेक्टर व सिपाही के साथ कथित रूप से मारपीट की ।

पढ़ें- बंगालियों की जाति प्रमाणपत्र से हटेगा ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द, कैबिनेट की मंजूरी

police beating case घटना में शामिल कुछ लोगों को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पढ़ें- Netta D’Souza बनीं महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष, AICC ने जारी की सूची

पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर शराब पीने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया हैं ।

पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा MIMI मुंबई फिल्म महोत्सव की अध्यक्ष बनी

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सोमवार रात सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की सूचना मिलने पर एक दरोगा व कांस्टेबल मौके पर पहुंचे तो शराब पी रहे लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट की। इस मामले में 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया हैं ।

पढ़ें- सरकार ने किया स्पष्ट, कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम.. संसद में इस पर क्यों नहीं हुई चर्चा.. समझें

यह घटना बदायूँ के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव नूरपुर पिनौनी की है।

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers