चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब के पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाने वाले सेना के कर्नल की पत्नी ने शनिवार को पटियाला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। उनके साथ कई पूर्व सैनिक भी शामिल हुए।
कर्नल ने 12 पंजाब पुलिसकर्मियों पर पार्किंग विवाद को लेकर उन पर और उनके बेटे पर हमला करने का आरोप लगाया है।
यह विरोध-प्रदर्शन पंजाब पुलिस द्वारा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के बयान के आधार पर एक नई प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद हुआ है। जांच में तेजी लाने के लिए एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है।
प्रदर्शन के दौरान सेना के कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने 12 पुलिस अधिकारियों पर अपने पति और बेटे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया और शीघ्र न्याय की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता और पूर्व सांसद परनीत कौर ने घटना की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा, ‘‘एक भारतीय नागरिक और एक पूर्व सैन्य अधिकारी (पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह) की पत्नी के रूप में, मैं पीड़ित अधिकारी और परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी हूं। मैं निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं, ताकि दोषियों को सजा मिले।’’
पटियाला में पत्रकारों से बात करते हुए कौर ने कहा कि एसआईटी में सेना के अधिकारियों को भी शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि सेना इसमें शामिल है, इसलिए सरकार भी इसमें शामिल है और पुलिस बल भी इसमें शामिल है। सेना और पुलिस अधिकारियों के साथ एक संयुक्त एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए, जिसमें एक न्यायाधीश को भी शामिल किया जाना चाहिए।’’
यह घटना 13 और 14 मार्च की रात को हुई, जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनका बेटा पटियाला के सरकारी राजिंदर अस्पताल के पास सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय में थे।
कर्नल के परिवार ने दावा किया कि जब वे दोनों अपनी कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तो सादे कपड़ों में कुछ पुलिस अधिकारी उनके पास आए और कर्नल से कहा कि वे अपनी गाड़ी हटा लें, ताकि वे अपनी गाड़ी खड़ी कर सकें।
आरोप है कि जब कर्नल ने उनके इस असभ्य लहजे पर आपत्ति जताई तो एक अधिकारी ने उन्हें मुक्का मार दिया और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)